गणतंत्र दिवस पर यूपी पुलिस को सबसे ज्यादा सम्मान, 797 में से 95 पदक हासिल

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 797 पुलिस पदकों में से 95 पदक हासिल कर देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया. इन पदकों में वीरता, विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा के लिए दिए गए पुरस्कार शामिल हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

Police Medals 2025: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 797 पुलिस पदकों में से 95 पदक हासिल कर देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया. इन पदकों में वीरता, विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा के लिए दिए गए पुरस्कार शामिल हैं.

वीरता पदकों में यूपी पुलिस का दबदबा

उत्तर प्रदेश पुलिस के 33 वीरता पदक विजेताओं में 17 पुलिसकर्मी और 16 फायर सर्विस कर्मी शामिल हैं. इनमें स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के सदस्य भी हैं, जिन्होंने कुख्यात अपराधियों और गैंगस्टर्स के खिलाफ अभियान चलाए. एसटीएफ के अमित और अंगद सिंह यादव को 2021 के उस अभियान के लिए सम्मानित किया गया, जिसमें गैंगस्टर दीपक वर्मा का खात्मा हुआ था.

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न राज्य पुलिस, केंद्रीय अर्धसैनिक बल, अग्निशमन सेवाओं, सिविल डिफेंस और जेल सेवाओं के कुल 942 कर्मियों को पदकों के लिए चुना गया. इनमें 95 को वीरता पदक (78 पुलिस और 17 अग्निशमन कर्मी), 101 को राष्ट्रपति पदक और 746 को सराहनीय सेवा पदक दिया गया.

दिल्ली पुलिस का योगदान

वीरता पदकों में यूपी पुलिस के बाद सीआरपीएफ को 19, जम्मू-कश्मीर पुलिस को 16, छत्तीसगढ़ पुलिस को 11, और ओडिशा पुलिस को 6 पदक मिले. वहीं, बीएसएफ को 5, एसएसबी को 4 और असम राइफल्स को 1 पदक मिला. दिल्ली पुलिस के 3 कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और 17 को सराहनीय सेवा पदक दिया गया. पिछले छह महीनों में यह दूसरी बार है जब यूपी पुलिस ने 17 वीरता पदक जीते हैं. स्वतंत्रता दिवस 2024 की पूर्व संध्या पर भी इसे 89 पदक मिले थे.