JD Vance India visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा के तीसरे दिन पत्नी उषा और बच्चों के साथ आगरा पहुंचे. इस दौरान मयूर नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मेहमानों का मन मोह लिया. वेंस परिवार ने एयरपोर्ट से ताजमहल तक कार द्वारा यात्रा की, जहां रास्तों को विशेष रूप से सजाया गया था. स्कूली बच्चों ने भारत और अमेरिका के झंडों के साथ उनका अभिनंदन किया.
ताजमहल का अविस्मरणीय दौरा
दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल का दीदार करने पहुंचे वेंस परिवार ने करीब एक घंटे तक इस ऐतिहासिक स्मारक की खूबसूरती को निहारा. गाइड के अनुसार, वेंस की पत्नी उषा, जो इतिहास में स्नातक हैं, ने ताजमहल के निर्माण, इसके संगमरमर और नींव से जुड़े कई सवाल पूछे. गाइड ने बताया कि जब परिवार ने पहली बार ताज को देखा, तो वे इसकी भव्यता में खो गए और देर तक इसे निहारते रहे. बच्चों ने भी इस अनुभव का भरपूर आनंद लिया.
#WATCH | Uttar Pradesh | Vice President of the United States, JD Vance, along with Second Lady Usha Vance and their children, visit the Taj Mahal in Agra
— ANI (@ANI) April 23, 2025
(Source | Information department, Agra) pic.twitter.com/ARBREVFkCS
जयपुर की ओर प्रस्थान
ताजमहल का दौरा पूरा करने के बाद वेंस परिवार आगरा से जयपुर के लिए रवाना हो गया. इस दौरान प्रशासन ने उनकी सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, "अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनके परिवार का उत्तर प्रदेश में स्वागत है, जो अपनी आध्यात्मिकता, संस्कृति और भक्ति के लिए विश्वविख्यात है.
भारत यात्रा का शुभारंभ
वेंस दंपति ने अपनी भारत यात्रा की शुरुआत दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के दर्शन से की थी. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की.