Kartikeya Mahadev Temple: पिछले कुछ समय से संभल अपने मस्जिद और मंदिर के कारण सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. आज संभल में महाशिवरात्रि के मौके पर 46 साल बाद खग्गूसराय का कार्तिकेय भगवान मंदिर एक बार फिर श्रद्धा और आस्था का केंद्र बन गया है. इस दौरान मंदिर में सबसे पहले डीएम और एसपी ने पूजा-अर्चना की. 46 साल बाद खुले इस मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की और "हर हर महादेव" की गूंज से माहौल भक्तिमय हो उठा.
सैकड़ों भक्तों ने की पूजा - अर्चना
महाशिवरात्रि के दिन संभल के संवेदनशील इलाकों में प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. डीएम, एसपी और एसडीएम ने खग्गूसराय के कार्तिकेय महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा की. इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ इकठ्ठा रही और सभी ने भगवान के दर्शन किए. लंबे अंतराल के बाद खुले कार्तिकेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था.
पुरुषों और महिलाओं ने बड़ी संख्या में मंदिर में प्रवेश किया और भगवान शिव को घंटा अर्पित किया. महाशिवरात्रि से पहले से ही प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे. डीएम और एसपी ने लगातार मंदिरों और कांवड़ मार्गों पर गस्त की, जिससे की श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इस ऐतिहासिक मंदिर के फिर से खुलने से संभल में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद हैं.