UP News: स्वास्थ्य विभाग की नाक नीचे चल रहा था लिंग जांच का अवैध धंधा, स्वास्थ विभाग की टीम ने किया बड़ा भंडाफोड़

UP News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भ्रूण लिंग जांच की सूचना को गंभीरता से लेते हुए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के एक निजी अस्पताल में छापेमारी कर महिला डॉक्टर को भ्रूण लिंग जांच करते रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसमें अल्ट्रासाउंड मशीन को हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर थाने भिजवा दिया और मरीजों से ली गई हजारों रुपए की नकदी भी बरामद कर ली.

Date Updated
फॉलो करें:

UP News: उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में भ्रूण लिंग जांच की सूचना को गंभीरता से लेते हुए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग एक टीम द्वारा शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में छापेमारी कर महिला चिकित्सक को  रंगेहाथों लिंग जांच करते हुए पकड़ा है. जिसमें हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन को सील करते हुए थाने भिजवाया गया है और मरीजों से लिए हुए हजारों रुपए की नगदी भी बरामद की गई है.

टीम ने महिला डॉक्टर समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. जिसको लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

क्या है मामला 

दरअसल यह पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना रोड स्थित मां सावित्री अस्पताल का है. जहां गुरुवार को हरियाणा राज्य से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ भ्रूण लिंग जांच के मामले में अस्पताल पर छापा मारा.

जिसमें महिला डॉक्टरों को अस्पताल के बेसमेंट में लिंग जांच करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. बाद में हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मामले की जानकारी स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को दी और अल्ट्रासाउंड मशीन को सील करते हुए कब्जे में ले लिया.

हरियाणा राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी 

हरियाणा राज्य के स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर विश्वजीत राठी ने बताया कि उन्हें शामली में भ्रूण लिंग जांच की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम द्वारा एक गर्भवती महिला का इंतजाम किया गया. और गोहाना निवासी एक महिला जो दाई का काम करती है, उसे इस घिनौने कृत्य में लिफ्ट दी गई. जब उससे संपर्क किया गया तो उसने महिला को गुहाना आने को कहा कि जिसके बाद गर्भवती महिला हरियाणा राज्य के गुहाना पहुंच गई.

वहां से आरोपी महिला एक अन्य व्यक्ति के साथ कार में सवार होकर दो गर्भवती महिलाओं को लेकर शामली के लिए रवाना हो गई. हरियाणा राज्य के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी लगातार उक्त लोगों की गाड़ी का पीछा किया और शामली बुढ़ाना रोड स्थित मां सावित्री हॉस्पिटल पहुंच गई.

गर्भपात संबंधी दवाइयां और उपकरण बरामद

जहां अस्पताल के बेसमेंट में महिला चिकित्सक डॉ. नीलम को गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड करते हुए और भ्रूण के लिंग की जांच करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. वह आयुष चिकित्सक है और अल्ट्रासाउंड करने के लिए अधिकृत नहीं है. जिसके बाद हरियाणा राज्य टीम और शामली स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मौके से गर्भपात संबंधी दवाइयां और उपकरण बरामद किए गए.

इसके अलावा मरीज से ली गई हजारों रुपए की नकदी भी बरामद की गई. टीम ने तुरंत अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया और महिला चिकित्सक सहित महिला और पुरुष को हिरासत में लेकर थाने ले आई. हरियाणा की टीम के अधिकारी जहां स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज करा रहे हैं, वहीं हरियाणा राज्य स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई से शामली के स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं.

क्योंकि अगर स्वास्थ्य विभाग की टीम नियमित रूप से शहर में विभिन्न स्थानों पर खुले फर्जी अस्पतालों और अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच करती तो बाहरी राज्य की टीम को कार्रवाई करने के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर नहीं आना पड़ता.