Meerut Viral Video: तूफानी कार बनाकर रील बनाना पड़ा भारी! थार की छत पर लादी मिट्टी और हाईवे पर भगाते दिखा शख्स 

Meerut Viral Video: आज के समय में लोग मशहूर होने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला यूपी के मेरठ से सामने आया है, जहां से एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शख्स अपनी थार कार पर फावड़े से मिट्टी डालता नजर आ रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला

Date Updated
फॉलो करें:

Meerut Viral Video: आज के समय में लोग मशहूर होने के लिए किसी भी हद्द तक जा रहे है. एक ऐसा ही मामला यूपी के मेरठ से सामने आया है, जहां से एक विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में शख्स अपनी थार कार पर फावड़े से मिट्टी डालता दिख रहा है. मिट्टी डालने के बाद वो शख्स गाड़ी को तेज रफ्तार में हाईवे पर दौड़ा रहा है. साथ ही पीछे से कोई शख्स उसका वीडियो बना रहा है. 

क्या है मामला 

दरअसल, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स पहले फावड़े से एक थार गाड़ी की छत पर भर के मिट्टी डाल रहा है. फिर उस गाड़ी को हाईवे पर तेज रफ्तार में चला रहा है. कार के तेज रफ़्तार के कारण मिट्टी हवा में उड़ने लगती है. शख्स ने ये कारनामा करने की हिम्मत के साथ-साथ इसका वीडियो भी बनवाया. 

बता दे, गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से मिली जानकारी के अनुसार, यह गाड़ी मेरठ की है और उस पर 'ठाकुर' लिखा हुआ है. इस वीडियो में एक और थार कार नजर आ रही है, जो इसके आगे चल रही है. लेकिन वीडियो में उस कार का नंबर साफ नहीं हो रहा है. 

लोग इस वीडियो को लेकर हैरान हैं कि आखिर वह व्यक्ति ऐसा क्यों कर रहा है, यह अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मेरठ पुलिस हरकत में आई और गाड़ी की पहचान कर कार्रवाई की.

मेरठ के एसपी ने दी जानकारी 

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने इस मामले में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गाड़ी के नंबर से मालिक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही कुछ लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही थार मालिक मुंडाली निवासी इकराम अली के घर 24 हजार रुपये का चालान भी भेज दिया गया है.