UP Bypolls 2024: EVM के बाद अब शासन-प्रशासन पर सवाल! यूपी उपचुनाव में हार से भड़कीं डिंपल यादव

UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश उपचुनाव की घोषणा लगभग हो चुकी है. यूपी की कुल 9 सीटों में से एनडीए ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस नतीजे के बाद सपा को बड़ा झटका लगा है. सपा सांसद डिंपल यादव ने इस चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी और प्रशासन पर निशाना साधा है.

Date Updated
फॉलो करें:

UP Bypolls 2024: यूपी में हुए उपचुनाव के नतीजे लगभग घोषित हो चुके हैं. इस नतीजे ने समाजवादी पार्टी को झकझोर कर रख दिया है. इस बार उत्तर प्रदेश में कुल 9 सीटों पर उपचुनाव हुए, जिनमें से 6 बीजेपी, 2 समाजवादी और 1 आरएलडी को मिली. इस चुनाव में सपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद सपा सांसद डिंपल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. 

लोगों के बीच झूठी अफवाहें फैला रही BJP - डिंपल यादव 

इस हार के बाद सपा सांसद डिंपल यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रशासन और भाजपा ने मिलकर गुंडागर्दी की है. उन्होंने आगे कहा, "भाजपा लोगों के बीच झूठी अफवाहें फैला रही है. पूरा शासन-प्रशासन भाजपा के एजेंट के तौर पर काम कर रहा है."

सपा सांसद डिंपल यादव ने आगे कहा, "जहां भी चुनाव था शासन और प्रशासन के लोग बीजेपी के एजेंट बन कर घूम रहे थे. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय हमारे कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष लगातार हमारे संपर्क में थे. उस दौरान उनकी भी यही शिकायत थी. अगर लोकतांत्रिक देश में लोगों को वोट देने से रोका जाए तो ये बहुत खतरनाक बात है. बीजेपी को हार का डर था इस लिए वे प्रशासन का इस्तेमाल चुनाव में कर रहे है." 

सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद- डिंपल यादव 

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में बीजेपी अब सत्ता से बाहर हो जाएंगी और उसको कोई भी रोक नहीं सकता है. इस उपचुनाव के नतीजों पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिन कठिन परिस्थितियों में यह उपचुनाव हुआ है और इसके बावजूद लोगों ने इतना समर्थन दिया सभी का आभार व्यक्त किया.

वही झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,"महाराष्ट्र में हम जैसा सोच रहे थे वो उसके विपरीत आए हैं. आने वाले समय में हमें इस बात को लेकर सोचना चाहिए." उन्होंने आगे कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि महाराष्ट्र में  गठबंधन पार्टियां इसको लेकर विचार करेंगी.