UP Board Exam: हिजाब उतारने को लेकर सेंटर पर विवाद, 4 छात्राओं ने छोड़ दी हाईस्कूल की परीक्षा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के खेतासराय से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां चार छात्राओं ने नकाब हटाने को लेकर परीक्षा देने से इनकार कर दिया.  इस दौरान केंद्र व्यवस्थापक ने बताया कि परीक्षा नियमों का पालन करने के दौरान यह घटना हुई. 

Date Updated
फॉलो करें:

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के खेतासराय से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां चार छात्राओं ने नकाब हटाने को लेकर परीक्षा देने से इनकार कर दिया.  इस दौरान केंद्र व्यवस्थापक ने बताया कि परीक्षा नियमों का पालन करने के दौरान यह घटना हुई. 

क्या है पूरा मामला 

दरअसल, जौनपुर के खेतासराय में सोमवार को क्षेत्र के सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली में हाईस्कूल की प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान चार छात्राओं ने परीक्षा देने से इनकार कर दिया और अपने परिजनों के साथ घर लौट गईं. जानकारी के अनुसार सुबह पहली पाली में हिंदी की परीक्षा से पहले सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली के गेट के अंदर एक कमरे में लड़कियों को ले जाया गया और उनका नकाब हटाकर जांच करने के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा था. 

कई लड़कियां इन नियमों का पालन करते हुए अंदर चली गईं. इस पर चार लड़कियों ने आपत्ति जताई और नकाब हटाने से इनकार कर दिया. इस पर गेट के बाहर खड़े परिजन उन चारों लड़कियों को वापस घर ले गए. इस घटना के बाद इलाके में बात शुरू हो गई. 

केंद्र प्रबंधक ने क्या कहा

इस घटना पर केंद्र व्यवस्थापक दिनेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले नियमों का पालन किया जा रहा था. एक परिवार की चार छात्राएं नियमों का पालन करने से मना करने पर वापस चली गईं. अब ये मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसको लेकर कमेंट कर रहे हैं.