नोएडा के GIP मॉल में दर्दनाक हादसा, मौके पर पहुंची पुलिस तो मिला युवती का शव

Noida News: यूपी के नोएडा से एक दिलदहलाने वाला मामला सामने आ रहा है. जहां सेक्टर -39 स्थिति द ग्रेट इंडिया पैलेस मॉल (GIP Mall) में कल देर रात बड़ा हादसा हो गया है. मॉल के चौथी मंजिल से एक युवती ने कूद के जान दे दी. उस युवती की पहचान आकांक्षा सूद के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 36 साल थी. पुलिस के अनुसार, ये महिला दिल्ली के करावल नगर की रहने वाली थी. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.

Date Updated
फॉलो करें:

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक चौकाने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां सेक्टर -39 स्थिति द ग्रेट इंडिया पैलेस मॉल (GIP Mall) के चौथी मंजिल से एक युवती ने कूद के जान दे दी. इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, जानकारी के अनुसार युवती दिल्ली के करावल नगर की रहने वाली थी. 

क्या है पूरा मामला 

दरअसल, यह मामला बुधवार देर रात की है. जहां नोएडा के सेक्टर -39 स्थिति द ग्रेट इंडिया पैलेस मॉल (GIP Mall) में आकांक्षा सूद पहुंची थीं. युवती ने मॉल की चौथी मंजिल पर इमरजेंसी एग्जिट की सीढ़ियों से अचानक उसने छलांग लगा दी. उसके कूदते ही चीख-पुकार मच गई. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि लड़की की मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने दी घटना की जानकारी 

इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिर परिजन शव को लेकर चले गए. फिलहाल इस मामले में पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. वहीं मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर मौत का आरोप लगाया है. लड़की के परिजनों ने बताया कि वे दिल्ली के रहने वाले हैं. उनका नोएडा से कोई लेना-देना नहीं है. कुछ दिन पहले दोनों में झगड़ा हुआ था. बात तलाक तक पहुंच गई थी. इसके चलते वह कई दिनों से डिप्रेशन में थी. इस आरोप के बाद पुलिस ससुराल वालों से भी पूछताछ कर रही है.