Barabanki Viral News: पिटाई का विरोध करने पर शिक्षक ने चाकू से किया हमला, Video Viral 

Barabanki Viral News: बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरहुवना में शिक्षक की मनमानी और पुलिस की उदासीनता का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शनिवार को स्कूली छात्र की पिटाई का विरोध करना उसके बड़े भाई को महंगा पड़ गया. शिक्षक ने गुस्से में अपना आपा खोते हुए न सिर्फ उसके साथ गाली-गलौज की, बल्कि उस पर चाकू से हमला भी कर दिया. आइए जानते है कैसा क्यों हुआ. 

Date Updated
फॉलो करें:

Barabanki Viral News: बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरहुवना में शिक्षक की मनमानी और पुलिस की उदासीनता का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शनिवार को स्कूली छात्र की पिटाई का विरोध करना उसके बड़े भाई को महंगा पड़ गया.

शिक्षक ने गुस्से में अपना आपा खोते हुए न सिर्फ उसके साथ गाली-गलौज की, बल्कि उस पर चाकू से हमला भी कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग ने कहा कि चाकू लेकर घूमने वाले इस शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. फिलहाल खबर लिखने तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. 

क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबेहा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरहुवा के एक शिक्षक ने किसी बात को लेकर एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. जब छात्र का बड़ा भाई इसका विरोध करने स्कूल पहुंचा तो शिक्षक ने सारी हदें पार करते हुए उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी.

इसी बीच एक अन्य शिक्षक उसके पास आया और उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना. विरोध बढ़ने पर शिक्षक ने अपना आपा खो दिया और जेब से चाकू निकालकर युवक पर हमला कर दिया.

रोने लगे बच्चे और फिर 

इस घटना के दौरान स्कूल के अन्य बच्चे भी मौके पर मौजूद थे. चाकू से हमला होते देख सभी बच्चे घबरा गए और कुछ बच्चे रोने भी लगे. मौके पर मौजूद दूसरे शिक्षक व अन्य लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर युवक की जान बचाई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के बाद पीड़ित ने सुबेहा पुलिस से शिकायत की.

हालांकि पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. बल्कि दोनों पक्षों में सुलह कराकर मामले को रफा-दफा कर दिया. वहीं, अब घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक की मनमानी और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. लोग शिक्षा के मंदिर में चाकू लेकर घूमने वाले शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.