Kushinagar News: कुशीनगर दौरे पर आए राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि दशहरे के दौरान दुर्गा प्रतिमा की स्थापना से लेकर विसर्जन तक पूरे प्रदेश में अराजकता फैली हुई थी. बहराइच में हुए दंगे को बीजेपी की साजिश बताते हुए उन्होंने कहा कि यह उपचुनावों को ध्यान में रखते हुए हिंदू-मुसलमानों के बीच झगड़ा करवाने के लिए किया गया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने दंगे की जांच CBI से कराने की मांग की, यह कहते हुए कि उन्हें यूपी पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि बहराइच में एडीजी खुद पिस्तौल लेकर दंगाइयों को दौड़ा रहे थे, जबकि जिले के अधिकारी और थाना प्रभारी मूकदर्शक बने हुए थे. उन्होंने बहराइच दंगे में मारे गए रामगोपाल मिश्र की मौत पर शोक जताते हुए कहा कि बिना जांच के पुलिस किसी पर आरोप कैसे लगा सकती है? यह जांच का विषय है कि मृतक को गोली कैसे लगी और किसकी रिवॉल्वर से चली.
'काटोगे तो बाटोगे' पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान "काटोगे तो बाटोगे" पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह योगी और मोदी की नफरत फैलाने वाली भाषा है. वहीं, उन्होंने आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि भारत में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और पारसी सभी एक हैं. जो हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहा है, वह देश को बांटने का प्रयास कर रहा है. भारत एक संप्रभु राष्ट्र है और जब राष्ट्र की अस्मिता पर बात आती है, तो सभी एक साथ खड़े होते हैं. उन्होंने हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
उपचुनावों में उतार सकती उम्मीदवार- स्वामी प्रसाद
उपचुनावों पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी खुद का उम्मीदवार उतार सकती है, और समान विचारधारा वाली पार्टियों को समर्थन भी दे सकती है. इस पर पार्टी के पदाधिकारी चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि डीजे पर बजने वाले भद्दे और उत्तेजक गाने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का बड़ा कारण हैं, और मुख्यमंत्री को त्योहारों पर डीजे बजाने पर रोक लगानी चाहिए. स्वामी प्रसाद मौर्य ने इससे पहले देवरिया जेल जाकर कुशीनगर के छावनी मोहल्ले में 7 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा पर हुए पथराव के मामले में गिरफ्तार 33 लोगों से मुलाकात कर घटना की जानकारी भी ली.