Shamli News: यूपी के शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र से के बड़ा मामला सामने आ रहा है, जो धिमानपुरा का सबसे व्यस्ततम क्षेत्र है . यहां 1 अक्टूबर को दिन-दहाड़े 2 बजे नकाबपोश एक युवक ने तमंचे के बल पर मैनेजर नमन जैन को लिया और यहां से 40 लाख रुपये लूट लिए थे.आरोपी बैंक लूटकर बाईक पर आसानी से फरार हो गया था.रविवार को डीआईजी अजय कुमार साहनी ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि लुट प्रकरण में 8 टीमों को लगाया हुआ था.
आरोपी पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया था.आरोपी अमरजीत को शामली से गिरफ्तार किया गया है.आरोपी ने बताया कि उसने ट्रैक खरीदा था, जिसके कारण उस पर 38 लाख का कर्ज हो गया था, कर्ज चुकाने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया.वारदात को अंजाम देने के बाद वह गांव में अपने नलकूप पर चला गया था. जहां पर उसने कपड़े बदले और रुपयों को घर के अन्दर ही रख दिया था .
डीआईजी ने दी जानकारी
डीआईजी अजय साहनी ने बताया है कि आरोपी अमरजीत ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने 25 सितंबर को बैंक की रेकी की थी. साथ ही लूट का भी प्रयास किया था. बिना मास्क लगाए ही वह बैंक में रैकी की थी. भीड़ अधिक होने का कारण वह लुट में सफल नहीं हो सका था. डीआईजी ने बताया कि आरोपी ने बताया कि लुट के दौरान उसे 36 लाख रुपए दिए गए थे, हालांकि बैंक मैनेजर नमन जैम ने 40 लाख लूटने की बात कहीं थी. पुलिस जांच में जुटी है कि लुट 40 लाख की हुई थी या फिर 36 लाख की जांच की जा रही है.