Shamli DSP Viral Post: शामली की महिला DSP श्रेष्ठा ठाकुर एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार मामला सोशल मीडिया पर उनके द्वारा की गई आपत्तिजनक पोस्ट का है, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया. इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था और DSP को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था.
सरकार विरोधी पोस्ट ने मचाया विवाद
DSP द्वारा एक मीम पोस्ट किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को टैक्स के मुद्दे पर निशाना बनाया गया था. इस पोस्ट पर शिवांश श्रीजी, जो नोएडा महानगर सोशल मीडिया हेड हैं और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं, ने X (पूर्व में ट्विटर) पर आपत्ति जताई. उन्होंने इस पोस्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए इसे अनुशासनहीनता करार दिया.
शिकायत के बाद DSP ने यह पोस्ट डिलीट कर दी. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर लोग DSP की निंदा करते नजर आए. सवाल उठे कि वर्दी में रहते हुए एक अधिकारी सरकार के खिलाफ ऐसा पोस्ट कैसे कर सकता है.
DSP के आदेश की अनदेखी
गौरतलब है कि DSPपहले ही पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया पर रील और विवादित पोस्ट डालने से रोकने के आदेश दे चुके हैं. इसके बावजूद DSP का यह कदम उनकी अनुशासनहीनता पर सवाल खड़े करता है. सोशल मीडिया पर लोग DSP के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इस मुद्दे को पुलिस विभाग की गरिमा से जोड़ते हुए इसे गंभीरता से लेने का आग्रह किया.