Kushinagar Madni Masjid: उत्तर प्रदेश के पडरौना जिले के कुशीनगर तहसील हाटा में स्थित मदनी मस्जिद के मुख्य पक्षकार शाकिर खान के निधन के बाद उनके जनाजे में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शुक्रवार सुबह हार्ट अटैक से उनका इंतकाल हो गया था, जिसके बाद हाटा नगर में माहौल गमगीन हो गया. जिला प्रशासन ने हालात को देखते हुए पुलिस और पीएसी जवानों को तैनात कर अलर्ट जारी किया है.
बुलडोजर कार्रवाई के बाद से थे बीमार
शाकिर खान पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. बताया जा रहा है कि 26 साल पुरानी मदनी मस्जिद पर प्रशासन द्वारा की गई बुलडोजर कार्रवाई के बाद से वे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान थे. इस कार्रवाई ने उन्हें गहरे सदमे में डाल दिया था, जिसका असर उनकी सेहत पर पड़ा.
शुक्रवार सुबह अचानक हार्ट अटैक ने उनकी जिंदगी छीन ली. उनके परिजनों का कहना है कि प्रशासन का यह कदम उनके लिए असहनीय था.
26 साल पुरानी मस्जिद का विवाद
मस्जिद से तकरीर के जरिए शाकिर खान को "शहीद" कहकर संबोधित किया जा रहा है. उनके समर्थकों और स्थानीय लोगों ने उनकी याद में भावुक श्रद्धांजलि दी. जनाजे की नमाज के बाद हाटा नगर के कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. इस दौरान भारी भीड़ के कारण प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो.
हाटा नगर पालिका में स्थित मदनी मस्जिद को प्रशासन ने अवैध निर्माण बताते हुए हाल ही में ढहा दिया था. इस कार्रवाई के बाद से ही यह मामला चर्चा में था. शाकिर खान इसके मुख्य पक्षकार थे और इसे बचाने की कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे. उनका निधन इस विवाद को और गरमा सकता है.