'बस थोड़ा सा ड्रिंक हो गया था...', न शादी हुई न दुल्हन मिली, पिता के साथ लौटा दूल्हा, जानिए पूरा मामला

UP News: आज के समय में शादी में शराब पीना कोई बड़ी बात नहीं है, आपने कई बार सुना होगा कि लगभग हर दिन किसी न किसी शादी में कुछ न कुछ हंगामा होता ही रहता है. लेकिन तब क्या होगा जब लड़का खुद शराब पीकर पहुंच जाए? कुछ ऐसा ही है ये मामला

Date Updated
फॉलो करें:

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां शादी के दिन शराब पीकर पहुंचे दूल्हे ने हंगामा खड़ा कर दिया. शादी समारोह में सब कुछ ठीक चल रहा था, दूल्हे के स्वागत के लिए खास तैयारियां की गई थीं. लेकिन स्वागत के दौरान दूल्हे के नशे में होने की खबर फैल गई, जिससे माहौल बिगड़ने लगा.

Video Viral

दूल्हे के शराब के नशे की बात जब दुल्हन तक पहुँची, तो उसने तुरंत शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन के परिवार ने दूल्हे समेत उसके पिता को भी वहीं रोक लिया. इसके बाद अगले दिन पंचायत बुलाई गई, जिसमें दूल्हे के पिता ने मुआवजे के तौर पर 95,000 रुपये देकर मामला सुलझाया और दूल्हे को अपने साथ वापस ले गए.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा कहता दिखा कि "बस थोड़ा सा ड्रिंक हो गया था, पर मामला बड़ा बन गया." इस पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी, कुछ ने दुल्हन के इस साहसिक कदम की सराहना की, तो कुछ ने इसे शराब से होने वाले नुकसानों की एक और मिसाल बताया.