Pahalgam terror attack: 'धर्म पूछकर...', कानपुर के शुभम द्विवेदी की शहादत, सीएम योगी ने दी बड़ा बयान 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत ने देश को झकझोर कर रख दिया. इस हादसे में यूपी के कानपुर के शुभम द्विवेदी की भी मौत हो गई. शुभम का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उनके परिजनों से मिलने कानपुर स्थित उनके घर पहुंचे.

Date Updated
फॉलो करें:

Shubham Dwivedi Kanpur: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत ने देश को झकझोर कर रख दिया. इस हादसे में यूपी के कानपुर के शुभम द्विवेदी की भी मौत हो गई. शुभम का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उनके परिजनों से मिलने कानपुर स्थित उनके घर पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने पत्रकारों से बात की. सीएम ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों में शुभम द्विवेदी भी शामिल था. घटना से पता चलता है कि आतंकवाद अंतिम सांस ले रहा है.

आतंकवाद की अंतिम सांसें

पत्रकारों से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि यह हमला आतंकवाद की हताशा को दर्शाता है, जो अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है. उन्होंने आतंकियों की क्रूरता की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने बिना किसी भेदभाव के निर्दोष लोगों की जान ली. सीएम ने आश्वासन दिया कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को कठोर सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शुभम के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है. आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस नीति कायम रहेगी.

पीएम मोदी के नेतृत्व में ठोस रणनीति

सीएम ने हाल ही में हुई CCS बैठक का जिक्र करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने देशवासियों से पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा रखने की अपील की. 

सोशल मीडिया पर सीएम की श्रद्धांजलि

सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पहलगाम में हुए कायराना हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. कानपुर में उनके आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. प्रभु श्री राम शहीद की आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें. आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता इस हमले की देश-विदेश में कड़ी निंदा की गई है. सीएम ने इसे क्रूर और अमानवीय कृत्य करार देते हुए कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेगा.