प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने चाकू से छलनी किया सीना, शव के टुकड़े कर सीमेंट में जमाया

उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल को झकझोर देने वाला मामला समाने आया है. जहां एक पत्नी ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. यह खौफनाक वारदात न सिर्फ रिश्तों की पवित्रता पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि इंसानियत को भी शर्मसार करती है. पुलिस को मामले में बड़ी सफलता मिली है. 

Date Updated
फॉलो करें:

Meerut murder case: उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल को झकझोर देने वाला मामला समाने आया है. जहां एक पत्नी ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. यह खौफनाक वारदात न सिर्फ रिश्तों की पवित्रता पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि इंसानियत को भी शर्मसार करती है. पुलिस को मामले में बड़ी सफलता मिली है. 

चाकू से किया वार

मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ कुमार 26 फरवरी को लंदन से मेरठ लौटे थे. उन्हें नहीं पता था कि उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उनके प्रेमी साहिल शुक्ला ने उनकी हत्या की साजिश रची है. 4 मार्च की रात को मुस्कान और साहिल ने सोते समय सौरभ के सीने पर कई बार चाकू से वार किया. इसके बाद कटर से उनके शव के टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट का घोल भर दिया.

पति सौरभ की हत्या के बाद पत्नी मुस्कान अपने प्रेमी के साथ बेखौफ होकर शिमला घूम रही थी. वहां एक मंदिर में शादी कर ली और फिर मनाली में हनीमून मनाने चले गए. दोनों ने शॉपिंग भी की और मौज-मस्ती भी की, जैसे कुछ हुआ ही न हो. दोनों ने  2016 में प्रेम विवाह किया और परिवार की नाराजगी के बावजूद दोनों साथ रहे. 2019 में उनकी बेटी पीहू का जन्म हुआ. बाद में सौरभ लंदन में नौकरी करने लगा, जहां मुस्कान के साहिल से अवैध संबंध हो गए .

खबर सुनकर पिता हुआ बेहोश 

मुस्कान ने जब अपने पिता को हत्या की जानकारी दी तो वह बेहोश हो गए. होश में आने पर वह अपने बेटे को लेकर थाने पहुंचे. लड़की के पिता की शिकायत पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है.