Maharajganj News: साल 2015 में एक फिल्म डॉली की डोली रिलीज हुई थी जिसमें अभिनेत्री सोनम कपूर ने लुटेरी दुल्हन का किरदार निभाया था. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला महराजगंज जिले का है जहां एक नई नवेली दुल्हन शादी में चढ़ाए गए जेवर और अपनी ननद के लाखों के जेवर अपने एक साथी के साथ लेकर फरार हो गई.
दरअसल पूरा मामला घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर बल्डीहा गांव का है जहां एक युवक दीपक गुप्ता की शादी कोठीभार थाना क्षेत्र की रहने वाली मनीषा से हुई थी. 7 फरवरी को दुल्हन ने दूल्हे के साथ सात फेरे लिए और सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें भी खाईं, लेकिन 7 दिन भी नहीं बीते और दुल्हन नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई. अब पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर लुटेरी दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है.
दुल्हन मनीषा को विदा
पीड़ित दीपक गुप्ता के परिजनों ने उसकी शादी कोठीबड़ थाना क्षेत्र की मनीषा के साथ तय की थी. 7 फरवरी को दीपक कुमार ने बैंड बाजा बारात के साथ बड़ी धूमधाम से मनीषा की शादी की थी. पीड़ित दूल्हे के हाथों की मेहंदी का रंग अभी फीका भी नहीं पड़ा था कि उसकी नई दुल्हन ने उसकी जिंदगी बेरंग कर दी. 10 फरवरी को दूल्हा दीपक दुल्हन मनीषा को विदा कराकर अपने घर ले आया.
साथ ही 11 फरवरी को जब परिवार के लोग घर पर मौजूद थे और सभी रिश्तेदारों को खाना खिला रहे थे इसी दौरान लुटेरी दुल्हन मौका पाकर शादी में चढ़ाए गए लाखों के जेवर और अपनी साली के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई. जब सभी ने दुल्हन की तलाश शुरू की तो सभी के होश उड़ गए क्योंकि नई दुल्हन अपने और अपनी साली के लाखों के जेवर और नकदी लेकर फरार हो चुकी थी.
पीड़ित दीपक गुप्ता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है ताकि उसे लाखों का माल वापस मिल सके जिसे दुल्हन लेकर फरार हो गई है. यह दिल दहला देने वाली घटना जहां पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है, वहीं पुलिस ने अब पीड़ित दूल्हे से लिखित शिकायत लेकर लुटेरी दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.