हजारों करोड़ों की संपत्ति छोड़ शख्स ने अपनाई सन्यास की राह, कुंभ में छाए 'बिजनेसमैन बाबा'

144 सालों के बाद इस बार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पूर्ण महाकुंभ का आयोजन हो रहा है.इस महाकुंभ में हर दिन कोई न कोई साधु या बाबा सुर्खियां बटोर रहे है. कोई काँटों पर सोता है तो उसे काँटों वाला बाबा कहते हैं, कोई रुद्राक्ष पहना है तो रुद्राक्ष वाले बाबा और अगर कोई अपनी हजार करोड़ की संपत्ति छोड़ कर बाबा बने तो उसे क्या बोलोगे?

Date Updated
फॉलो करें:

Businessman Baba in Mahakumbh: आपके जीवन में कितनी भी भौतिक सुख-सुविधाएं क्यों न हो जाए, लेकिन शांति सबसे जरुरी है और वो कभी पैसे से नहीं आ सकती.सोचिए अगर आपके पास तीन हज़ार करोड़ हो जाएँ तो आप क्या करेंगे? तीन नहीं, अगर आपके पास एक हज़ार करोड़ हो जाएँ तो आप क्या सोचेंगे? अगर मैं कहूँ कि किसी व्यक्ति के पास इतना पैसा है, फिर भी वो उसे त्याग कर बाबा बन गया है, तो क्या आप यकीन करेंगे? अगर नहीं, तो ये खबर आपके लिए है.

संपत्ति छोड़ बने बाबा 

144 सालों के बाद इस बार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पूर्ण महाकुंभ का आयोजन हो रहा है.इस महाकुंभ में हर दिन कोई न कोई साधु या बाबा सुर्खियां बटोर रहे है. कोई काँटों पर सोता है तो उसे काँटों वाला बाबा कहते हैं, कोई रुद्राक्ष पहना है तो रुद्राक्ष वाले बाबा और अगर कोई अपनी हजार करोड़ की संपत्ति छोड़ कर बाबा बने तो उसे क्या बोलोगे?

अब इस बार बिजनेसमैन बाबा सुर्खियां बटोर रहे हैं.ये बाबा इस लिए चर्चा में हैं क्योंकि इन्होने तीन हजार करोड़ रुपये की संपत्ति और आलीशान जिंदगी छोड़कर सन्यास को अपना लिया है.महाकुंभ में आईआईटी वाले बाबा, कबूतर वाले बाबा, सबसे सुंदर साध्वी और रुद्राक्ष बाबा जैसे कई अनोखे साधु पहले ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर चुके है.

अब बिजनेसमैन बाबा ने सभी को अपने कारनामें से चौका दिया है.वह पहले एक बड़े व्यापारी और उद्योगपति थे.उस समय उनके पास महंगे घर, गाड़ियां और आलीशान घर थे.लेकिन उन्होंने सब कुछ त्याग कर अचानक  साधु बनने का फैसला कर लिया.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल 

एक मीडिया चैनल से बात के दौरान उन्होंने कहा कि भौतिक सुख-सुविधाएं उन्हें असली शांति नहीं दे पा रही थीं. उन्होंने खुद को आत्मज्ञान की तलाश में निकल पड़े है.अब वो भगवा कपड़े पहने हुए है और उनकी सादगी और भक्ति का देखने लायक है.इस वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर @daily_over_dose नाम के पेज से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.