Kushinagar Passport Seva Kendra: देश के 450वें पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) का भव्य उद्घाटन 26 अप्रैल 2025 को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में होने जा रहा है. इस महत्वपूर्ण अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा विदेश राज्य मंत्री श्री कीर्ति वर्धन सिंह और केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं संचार राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी इसका उद्घाटन करेंगे.
हर लोकसभा क्षेत्र में पासपोर्ट सेवाएं
यह पहल भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और डाक विभाग के संयुक्त प्रयासों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देश के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराना है. कुशीनगर में यह केंद्र स्थानीय और बिहार के नागरिकों के लिए पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को सरल और त्वरित करेगा. यह केंद्र रवींद्र नगर धूस, पडरौना, कुशीनगर में एनआरएलएम भवन के निकट विकास भवन में स्थापित किया गया है.
मीडिया की भागीदारी
उद्घाटन समारोह 26 अप्रैल 2025 को सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा. पहला चरण POPSK कुशीनगर में उद्घाटन होगा, इसके बाद बुद्धा ग्राउंड पर भाषण और समारोह आयोजित किया जाएगा. मीडिया से इस ऐतिहासिक घटना को कवर करने की अपील की गई है. अधिक जानकारी के लिए श्री योगेश कुमार (+91 96967 73867) से संपर्क करें.
कुशीनगर के लिए गर्व का क्षण
यह केंद्र कुशीनगर के विकास में एक नया अध्याय जोड़ेगा, जिससे स्थानीय निवासियों को पासपोर्ट सेवाओं के लिए दूर न जाना पड़े. यह पहल सरकार की नागरिक-केंद्रित सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है.