Kundarki By Election: आज दो सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ-साथ कई राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित हुए हैं. ऐसे में बीजेपी ने 9 में से 6 सीटों पर जीत दर्ज की है. ऐसे में यूपी के मुस्लिम बहुल इलाकों में बीजेपी को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.
कुंदरकी में मुस्लिम वोटरों की संख्या काफी ज्यादा है, बावजूद इसके अभी तक के रुझान के मुताबिक एकमात्र हिंदू उम्मीदवार ने बढ़त बना ली है. इसकी मानें तो बीजेपी के रामवीर ठाकुर ने जीत हासिल कर ली है. वह 70 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. खबर लिखे जाने तक मुस्लिम बहुल कुंदरकी में सपा के कद्दावर नेता और प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान को महज 12 हजार वोट मिले थे. इस सीट से रामवीर ठाकुर की जीत लगभग तय है.
12 में से 11 मुस्लिम उम्मीदवार
बता दें, यूपी की कुंदरकी सीट से कुल 12 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, जिसमें से 11 उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय से ही थे. सिर्फ एक उम्मीदवार रामवीर ठाकुर हिंदू नेता हैं और बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. सपा ने इस सीट से अपने कद्दावर नेता और उम्मीदवार हाजी मोहम्मद रिजवान को मैदान में उतारा था. हाजी मोहम्मद रिजवान 40 साल से राजनीति में सक्रिय हैं. साल 2002 में उन्होंने कुंदरकी सीट से पहली बार चुनाव जीता था.
2002 के बाद 2007 में रिजवान को बीएसपी के हाजी अकबर ने हराया था. लेकिन 2012 और 2017 में मुहम्मद रिजवान ने वापसी की और लगातार दो बार जीत दर्ज की. यह सीट सपा का गढ़ कही जाती थी, लेकिन इस बार बीजेपी ने सपा के गढ़ में सेंध लगा दी है. इस हार ने अखिलेश यादव को कहीं न कहीं आहत जरूर किया है. इस सीट पर जीत का कारण भाजपा के छोटे नेताओं का प्रभाव माना जा रहा है. इस चुनाव में 11 मुस्लिम उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से मुस्लिम मतदाता बंट गए और इसका फायदा भाजपा उम्मीदवार रामवीर ठाकुर को मिला.
रिजल्ट में धांधली - सपा प्रत्याशी
यूपी के कुंदरकी सीट का रिजल्ट सामने आने के बाद सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने इलेक्शन कमिसम पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में धांधली हुई है. बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए सपा उम्मीदवार ने कहा,"चुनाव के समय वोट ही नहीं पड़ने दिया गया. अब मतगणना कराने से क्या फायदा है. आगे कहा, "इस सरकार में अल्पसंख्यक सेफ नहीं है. कुंदरकी में दोबारा चुनाव कराया जाए, हमें यूपी पुलिस पर कोई भरोशा नहीं है.