Keshav Prasad Maurya on Maha Kumbh 2025: इस साल प्रयागराज में भव्य महाकुंभ के लिए सरकार और प्रशासन जबरदस्त तैयारियां कर रहा है. इसी बीच 'मौलाना शहाबुद्दीन रजवी' ने चौंकाने वाला बयान दिया है. राजवी ने कहा, महाकुंभ वक्फ की जमीन पर हो रहा है. उनके इस बयान पर कई तरफ से प्रतिक्रिया आ रही है. ऐसे में अब यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मीडिया के कारण दिया जा रहा है बयान
डिप्टी सीएम ने कहा कि यह कुंभ उस समय से आयोजित हो रहा है जब दुनिया में वक्फ का अस्तित्व भी नहीं था. उन्होंने कहा कि जब से मीडिया आया है तब से यह सब बयानबाजी चल रही है. इस तरह की घटिया बयानबाजी करने से पहले सोचना चाहिए. केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि इस साल प्रयागराज में पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में भव्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. यहां सभी तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
वहीं, डिप्टी सीएम ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'जिसकी जो नियति होती है उसे सब कुछ ऐसे ही दिखता है', जब सपा की सरकार थी तो कुंभ में चारों तरफ अव्यवस्था थी. वहीं, महाकुंभ 2025 की तैयारियों के सवाल पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया जा रहा है. 125 रोड एम्बुलेंस और 7 रिवर एम्बुलेंस चालू रहेंगी. सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था कर रही है.