संभल में पहुंची भारी फोर्स, सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर मीटर से लेकर एसी तक की जांच

Sambhal News: यूपी के संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर आज अचानक पुलिस की टीम पहुंच गई. इस दौरान अचानक लोगों की भीड़ जमा हो गई. साथ ही बिजली विभाग की टीम सांसद के घर पहुंची है. विभाग की टीम फिलहाल मीटर रीडिंग ले रही है. 

Date Updated
फॉलो करें:

Sambhal News: संभल जिले में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान उनके घर के बिजली कनेक्शन, मीटर रीडिंग और एसी-पंखों समेत अन्य उपकरणों की गहन जांच की गई. उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके.

मीटर रीडिंग की जांच

बिजली विभाग की टीम ने सांसद के घर का बिजली मीटर और उसके द्वारा उपभोग की गई ऊर्जा की रीडिंग ली. अधिकारियों ने पाया कि पिछले छह महीने में मीटर में शून्य यूनिट की खपत दर्ज हुई है, जबकि जून में केवल 13 यूनिट खपत का आंकड़ा सामने आया. अधिकारियों ने इसे संदिग्ध मानते हुए मामले की जांच तेज कर दी है.

दो बिजली कनेक्शन पर फोकस

बिजली विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि सांसद के परिसर में दो बिजली कनेक्शन हैं. एक कनेक्शन जिया उर रहमान के नाम पर है, जबकि दूसरा उनके दादा शफीक-उर-रहमान के नाम पर दर्ज है. दादा की मृत्यु के बाद इस कनेक्शन को अभी तक अपडेट नहीं कराया गया है. अब विभाग इसे सील करने की प्रक्रिया में है.

बिजली चोरी पर सख्त कार्रवाई

संभल जिले में बिजली चोरी और बकाया के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है. एसडीएम ने बताया कि यह कार्रवाई नियमित अभियान का हिस्सा है. जिले में अब तक 200 उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा तहसील में उपभोक्ताओं पर 101 करोड़ रुपये का बकाया है.

पुलिस बल की तैनाती

संभल के एडिशनल एसपी शिरीष चंद्रा ने बताया कि बिजली विभाग की टीम ने सुरक्षा के लिए पुलिस बल की मांग की थी. इस पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया ताकि जांच के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके.