70 साल की उम्र में मिटा माथे का कलंक तो बुजुर्ग ने योगी सरकार का जताया आभार, 123 हिस्ट्रीशीटरों की बन्द हुई सीट

हरदोई जिले के पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों और समाज में दबंग या चालाक का तमगा लेकर जी रहे बुजुर्ग अपराधियों का कलंक अब धुल जाएगा.

Date Updated
फॉलो करें:

Hardoi News: हरदोई जिले के पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों और समाज में दबंग या चालाक का तमगा लेकर जी रहे बुजुर्ग अपराधियों का कलंक अब धुल जाएगा. इसके लिए आज पुलिस अधीक्षक ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के 123 हिस्ट्रीशीटरों को कार्यालय में बुलाकर अपनी कुर्सी बंद करने को कहा. जिसके बाद सभी बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी की झलक देखने को मिली. उन्होंने योगी सरकार और एसपी का आभार जताया.

इनकी हिस्ट्रीशीट खोलनी

हरदोई जिले के पुलिस कार्यालय में ऑपरेशन कवच अभियान के तहत जिले के सभी थानों के 123 हिस्ट्रीशीटर जिनकी उम्र 70 साल से अधिक है और पिछले 10 सालों में कोई अपराध नहीं किया है, इनमें से 23 व्यक्ति 80 साल से अधिक उम्र के हैं. ये वो लोग हैं जो एक के बाद एक अपराध करते रहे और आखिरकार पुलिस को इन पर लगातार नजर रखने के लिए इनकी हिस्ट्रीशीट खोलनी पड़ी ताकि इनकी हर हरकत पर नजर रखी जा सके और कोई आपराधिक घटना होने पर जांच के दौरान इनकी संलिप्तता के पहलू की भी जांच की जा सके.

ऑफिस के माथे में दाग 

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाले इन हिस्ट्रीशीटरों के नाम थानों में लगे बोर्ड पर चस्पा हैं. बोर्ड पर साफ लिखा है कि यह थाना क्षेत्र के मुख्य अपराधियों की सूची है. अपराध की दुनिया में इनका कितना भी दबदबा क्यों न हो, लेकिन कानून की किताब में इनका दाग पहले ही लग चुका है. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने ऐसे 123 पुराने हिस्ट्रीशीटरों को पुलिस ऑफिस बुलाकर उनके माथे से यह दाग धोया है.