Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में सभी धर्मों के लोग सुरक्षित हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि हिंदू सुरक्षित हैं, तो मुस्लिम भी सुरक्षित हैं. योगी ने यह भी दावा किया कि 2017 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सत्ता में आने के बाद से राज्य में सांप्रदायिक हिंसा पूरी तरह थम गई है. एक साक्षात्कार में उन्होंने यह बात कही और राज्य के बदलते हालात पर प्रकाश डाला.
हिंदू-मुस्लिम परिवारों की सुरक्षा पर सवाल
योगी ने कहा, “एक मुस्लिम परिवार सौ हिंदू परिवारों के बीच सबसे सुरक्षित है. उन्हें अपने धार्मिक कार्यों को करने की पूरी आजादी मिलती है. लेकिन क्या 50 हिंदू परिवार सौ मुस्लिम परिवारों के बीच सुरक्षित रह सकते हैं? नहीं. बांग्लादेश इसका उदाहरण है. इससे पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी इसके गवाह रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा, “अगर कहीं धुआं उठ रहा हो या कोई प्रभावित हो रहा हो, तो हमें सावधान रहना चाहिए ताकि हम पर असर न पड़े. यही ध्यान रखने की जरूरत है.”
2017 के बाद रुकी सांप्रदायिक हिंसा
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिम सबसे सुरक्षित हैं. साल 2017 से पहले दंगे अगर तरीके से होते थे, उस समय हिंदुओं की दुकानें जलती थीं, तो मुस्लिमों की भी जलती थीं. हिंदुओं के घर जलते थे, तो मुस्लिमों के भी प्रभावित होते थे. लेकिन 2017 के बाद दंगे रुक गए,” उन्होंने एएनआई को बताया. योगी ने खुद को एक साधारण नागरिक और योगी बताते हुए कहा, “मैं सबके सुख की कामना करता हूं और सबके विकास में विश्वास रखता हूं.
सनातन धर्म और कानून-व्यवस्था
योगी ने सनातन धर्म को विश्व का सबसे प्राचीन धर्म बताते हुए कहा, “सनातन धर्म के अनुयायियों ने कभी दूसरों को अपने धर्म में परिवर्तित नहीं किया. हिंदू शासकों ने अपनी ताकत से किसी पर अधिपत्य स्थापित नहीं किया. राम नवमी और ईद के दौरान कानून-व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ नियमित बैठकें होती हैं और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप शोर पर नियंत्रण रखा जाता है.
होली के दौरान मस्जिद को तिरपाल से ढकने पर योगी ने कहा, “रंगों से किसी की मस्जिद को नुकसान नहीं पहुंचता. रंग खेलने से किसी का अस्तित्व खतरे में नहीं पड़ता. मुहर्रम के जुलूस में क्या हिंदू घरों पर झंडे की छाया नहीं पड़ती? क्या इससे वे अपवित्र हो जाते हैं? प्रशासन साफ-सफाई और रंगाई-पुताई का ध्यान रखता है."