प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर भीषण हादसा, महाकुंभ जा रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार आधी रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए। हादसा शुक्रवार देर रात करीब दो बजे मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर मेजा थाना क्षेत्र के पास हुआ .

Date Updated
फॉलो करें:

Prayagraj accident highway: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार आधी रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए। हादसा शुक्रवार देर रात करीब दो बजे मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर मेजा थाना क्षेत्र के पास हुआ, जब छत्तीसगढ़ के कोरबा से संगम स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो कार एक बस से टकरा गई। बस मध्य प्रदेश के राजगढ़ से तीर्थयात्रियों को लेकर आ रही थी।

ड्राइवर को झपकी आने की आशंका

प्रारंभिक जांच में अंदेशा जताया जा रहा है कि बोलेरो चालक को झपकी आ गई थी, जिससे वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और यह सीधी बस से जा टकराई. इस घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए.

साथ ही, घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा देने के भी आदेश दिए गए. डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी नेहरू मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

 7 श्रद्धालुओं की मौत

मंगलवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भी एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें प्रयागराज से लौट रहे सात श्रद्धालुओं की जान चली गई. हादसा तब हुआ जब गलत दिशा में आ रहे एक ट्रक ने मिनीबस को टक्कर मार दी. जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि यह दुर्घटना जबलपुर जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर हुई.

ट्रक गलत साइड से आ रहा था, जिससे मिनीबस से सीधी टक्कर हो गई और सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा बिहार के कैमूर जिले में भी मंगलवार को ट्रक और ऑटो की टक्कर में तीन श्रद्धालुओं की जान चली गई.