यहां होली की अनोखी परंपरा, गाली के बदले मिलता है गिफ्ट

नफरत के इस दौर में आज भी यूपी के पीलीभीत जिले के सबसे बड़े मुस्लिम बाहुल्य गांव में होली का माहौल कुछ अलग ही होता है. यहां नवाबों के जमाने से ही मुसलमानों को गाली देने का रिवाज चला आ रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:

Pilibhit News: नफरत के इस दौर में आज भी यूपी के पीलीभीत जिले के सबसे बड़े मुस्लिम बाहुल्य गांव में होली का माहौल कुछ अलग ही होता है. यहां नवाबों के जमाने से ही मुसलमानों को गाली देने का रिवाज चला आ रहा है. खास बात ये है कि इससे मुसलमान नाराज नहीं होते बल्कि हिंदुओं को फगुआ देकर विदाई देते हैं. आपको बता दें कि आज यूपी के पीलीभीत में वोट बैंक की राजनीति के चलते हिंदुओं और मुसलमानों के बीच गहरी खाई पैदा हो गई है. 

वहीं शेरपुर की होली हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है और इस नफरत पर करारा तमाचा है. क्योंकि यहां हिंदुओं से ज्यादा मुसलमान होली धमाल में हिस्सा लेते हैं और इसका लुत्फ उठाते हैं. यहां ये अनोखी परंपरा सालों से चली आ रही है दरअसल हिंदू होली के दिन मुसलमानों के दरवाजे पर जाकर उन्हें गाली देते हैं जबकि इससे नाराज होने की बजाय मुस्लिम परिवार होली की बधाई के साथ कुछ नजराना भी देते हैं नजराना मिलने तक गालियों का सिलसिला चलता रहता है.

नवाबों के दौर से चली आ रही है परंपरा

95 फीसदी मुस्लिम बहुल आबादी वाले इस गांव में पहले हिंदुओं की संख्या ज्यादा थी लेकिन अब आधुनिकता की चकाचौंध में ज्यादातर सुनार शेरपुर छोड़कर पूरनपुर में रहने लगे हैं, इसलिए अब यहां हिंदुओं की आबादी महज दो हजार रह गई है. खास बात ये है कि सभी एक दूसरे का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. 

होलिका दहन की तैयारियों में मुस्लिम समुदाय के लोग भी हिंदुओं का साथ देते हैं. यहां होली के दिन गाली देने का रिवाज नवाबों के जमाने से चला आ रहा है. पीढ़ियां बदल गईं लेकिन ये रिवाज आज भी चला आ रहा है. 45 हजार की आबादी वाले इस गांव में सिर्फ 2 हजार हिंदू हैं. लेकिन इसके बावजूद यहां कभी सांप्रदायिक तनाव देखने को नहीं मिला.