Ghaziabad accident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसने हर किसी का दिल दहला दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे वीवीआईपी मॉल के बाहर सड़क पर खड़े युवक को नशे में धुत बाइक सवार ने टक्कर मार दी.
वीडियो देखकर हर किसी की रूह कांप जाएगी. रफ्तार इतनी तेज थी कि शख्स हवा में उछलकर जमीन पर गिर गया और उसके सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं.
शराब के नशे में बेखौफ बाइक सवार
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, बाइक सवार शराब पीकर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. उसकी स्पीड इतनी तेज थी कि सड़क किनारे खड़े युवक को संभलने का मौका भी नहीं मिला. स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि शराब पीकर बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े युवक को रौंद दिया, वीडियो देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है.
इस हादसे के बाद युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने बताया कि उसके सिर में गंभीर चोट लगी है और पैर की हड्डी टूट गई है. हादसे के बाद युवक वहीं चीखता रहा और लोग बस तमाशा देखते रहे. इसी बीच किसी ने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दे दी. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई.