जर्मन लड़की ने भारतीय लड़के से रचाई शादी, सात फेरे का PHOTOS और वीडियो वायरल 

उत्तर प्रदेश के जालौन में एक शादी चर्चा का विषय बन गई है. जहां दीपेश पटेल नाम के युवक ने जर्मन लड़की जूलिया से शादी की है. इसमें खास बात ये है कि लड़की जर्मनी के लिपजिग शहर की रहने वाली है, लेकिन उसने जालौन के कपासी गांव निवासी दीपेश से गांव में शादी की. दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई.

Date Updated
फॉलो करें:

Indo German Couple: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक शादी चर्चा का विषय बन गई है. जहां दीपेश पटेल नाम के युवक ने जर्मन लड़की जूलिया से शादी की है. इसमें खास बात ये है कि लड़की जर्मनी के लिपजिग शहर की रहने वाली है, लेकिन उसने जालौन के कपासी गांव निवासी दीपेश से गांव में शादी की. दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई. ये शादी उरई के एक रिसॉर्ट में हुई, जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Indo German Couple
Indo German Couple

हिंदू रीति-रिवाज से शादी 

दूल्हा दीपेश एक जर्मन कंपनी में इंजीनियर है. वहीं उसकी मुलाकात जूलिया से हुई और दोनों में प्यार हो गया. प्यार होने के बाद दीपेश ने इसकी जानकारी अपने परिवार को दी. बातचीत के बाद परिवार भी इस शादी के लिए राजी हो गया. दोनों ने पहले सगाई की और फिर उरई में शादी कर ली.

Indo German Couple
Indo German Couple

दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई. इस शादी में जूलिया ने हिंदू दुल्हनों की तरह लहंगा पहना था. दूल्हे दीपेश ने शेरवानी पहनी थी. इस दौरान दोनों ने सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं. इस शादी से पहले सगाई और हल्दी की रस्में भी हुईं, जिसमें दीपेश का परिवार बेहद खुश था.

Indo German Couple
Indo German Couple

इस शादी के बाद दीपेश के पिता ने बताया कि उनका इकलौता बेटा ढाई साल से जर्मनी में काम कर रहा था. नौकरी के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. जूलिया दीपेश के साथ कई बार भारत आ चुकी है. यह शादी पूरे परिवार की सहमति से हुई है.