ग्रेटर नोएडा हॉस्टल में आग का तांडव, छात्राओं ने कूदकर बचाई जान

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में शुक्रवार को एक भयावह हादसा हो गया. अचानक लगी आग ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी. हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के बीच अफरा-तफरी मच गई, जब आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं.

Date Updated
फॉलो करें:

Greater Noida hostel fire: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में शुक्रवार को एक भयावह हादसा हो गया. अचानक लगी आग ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी. हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के बीच अफरा-तफरी मच गई, जब आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं.

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, यह भीषण आग हॉस्टल के एक कमरे में एयर कंडीशनर (AC) में हुए विस्फोट के कारण शुरू हुई. देखते ही देखते आग ने पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया.

AC ब्लास्ट से शुरू हुई तबाही

जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब हॉस्टल के एक कमरे में एसी में शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी के चलते विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना जोरदार था कि आग ने तुरंत आसपास के सामान को अपनी जद में ले लिया. हॉस्टल की संकरी संरचना और ज्वलनशील सामग्री ने आग को और भड़का दिया. कुछ ही मिनटों में लपटें ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गईं, जिससे छात्राओं के पास भागने का समय बेहद कम रह गया.

छात्राओं की हिम्मत

आग की लपटों और धुएं से घिरी छात्राओं ने अपनी जान बचाने के लिए हर संभव कोशिश की. कई छात्राओं ने हॉस्टल की खिड़कियों और बालकनियों से छलांग लगा दी. एक छात्रा ने बताया, "हमारे पास कोई रास्ता नहीं था, चारों तरफ धुआं और आग थी. दोस्तों ने चिल्लाकर कहा, 'कूद जा भाई, कूद जा...' और हमने हिम्मत करके छलांग लगा दी." कुछ छात्राओं को मामूली चोटें आईं, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

दमकल विभाग का प्रयास

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. घंटों की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका. प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.