पुलिस और मुस्तफा कग्गा गैंग के बीच मुठभेड़, 4 बदमाश ढेर 

उत्तर प्रदेश के शामली से बड़ा मामला सामने आ रहा हैं, जहां देर रात एसटीएफ की कुछ बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गया. इस दौरान पुलिस ने झिंझाना क्षेत्र में मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य अरशद के साथ तीन बदमाशों को भी मार गिराया गया है. बता दे, अरशद पर पहले से ही 1 लाख रुपये का इनाम था. 

Date Updated
फॉलो करें:

Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली से बड़ा मामला सामने आ रहा हैं, जहां देर रात एसटीएफ की कुछ बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गया. इस दौरान पुलिस ने झिंझाना क्षेत्र में मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य अरशद के साथ तीन बदमाशों को भी मार गिराया गया है. बता दे, अरशद पर पहले से ही 1 लाख रुपये का इनाम था. 

मिली जानकारी के अनुसार, बाढ़ी माजरा सहारनपुर निवासी अरशत समेत उसके तीन साथियों सतीश, मंजीत और अन्य एक को पुलिस ने घेर लिया. जिसके बाद सभी तीनों लोगों ने मिलकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी इसके जवाब में गोली चला दी और चारों लोगों मारे गए. 

ASP के STF ब्रिजेश कुमार ने इस घटना पर कहा कि जवाबी फायरिंग में एक लाख के इनामी की मौत हो गई. उसके खिलाफ लूट, डकैती व हत्या जैसे सैकड़ों केस दर्ज है. 

पुलिस इंस्पेक्टर सुनील के पेट मे लगी गोली 

इस मुड़भेड़ में एक एसटीएफ पुलिस इंस्पेक्टर सुनील के पेट मे दो गोली लग गई. इसके बाद उनको करनाल के अमृतधारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण उनको डॉक्टरों ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल भेज दिया. इन चार लोगों में से एक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. इस हादसे में मारे गए सभी तीन के खिलाफ पहले भी मारपीट, जान से मारने की धमकी, चोरी, हत्या जैसे कई मामले दर्ज थे. 

जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस दौरान हुआ, जब हाथरस जंक्शन पुलिस चैकिंग के लिए निकली थी. उसी दौरान ये चारों बदमाश स्विफ्ट कार में सवार होकर हाथरस से सिकंदराराऊ रोड की तरफ जा रहे थे. वो पुलिस को देखर भागने लगे. पहले तो पुलिस उनको रोकने की कोशिश करती है, लेकिन जब गाड़ी नहीं रुकी तो मजबूरी में पुलिस ने पहले फायरिंग की फिर उन लोगों ने गाड़ी रोक कर पुलिस की टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चला दी. इस दौरान चारों की मौत हो गई.