उत्तर प्रदेश सरकार ने 63 तहसीलदारों को PCS के पद पर दिया प्रमोशन, देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाया है. इस दौरान यूपी में 63 तहसीलदारों को Provincial Civil Services (PCS) के पद पर प्रमोट करने का फैसला लिया गया है. इसके संबंध में सरकार ने उस सभी अधिकारीयों की सूचि जारी की है.
Tehsildar Promotion list 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाया है. इस दौरान यूपी में 63 तहसीलदारों को Provincial Civil Services (PCS) के पद पर प्रमोट करने का फैसला लिया गया है. इसके संबंध में सरकार ने उस सभी अधिकारीयों की सूचि जारी की है, जिसमे कई जिलों में नवनियुक्त सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) की तैनाती हुई है. यह कदम प्रशासनिक व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए लिया गया है.
ये रही उन अधिकारियों की लिस्ट
पदोन्नति सूची में शामिल कुछ प्रमुख नाम और उनकी नई तैनाती इस प्रकार हैं:
अभय राज पांडे को आजमगढ़ का SDM नियुक्त किया गया है.
हेमंत कुमार गुप्ता अब बलरामपुर में SDM के रूप में कार्य करेंगे.
कमलेश कुमार को रायबरेली में SDM की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
करणवीर सिंह हमीरपुर के नए SDM होंगे.
लालता प्रसाद बुलंदशहर में SDM के पद पर तैनात किए गए हैं.
अशोक कुमार सिंह को मऊ का SDM बनाया गया है.
विजय यादव महाराजगंज में SDM के रूप में कार्यभार संभालेंगे.
सुबोध मणि शर्मा प्रतापगढ़ के SDM नियुक्त हुए हैं.
भूपाल सिंह आजमगढ़ में SDM के पद पर तैनात होंगे.
केशव प्रसाद को मैनपुरी का SDM बनाया गया है.
अन्य जिलों में भी हुई तैनाती
इनके अलावा गाजियाबाद, लखनऊ, बिजनौर और बलिया जैसे महत्वपूर्ण जिलों में भी नए एसडीएम की तैनाती की गई है. इस प्रमोशन से राज्य की सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर हुई है. यह पदोन्नति न केवल अधिकारियों के करियर में एक नया अध्याय जोड़ेगी, बल्कि जमीनी स्तर पर प्रशासनिक कार्य को सुचारू बनाने में भी मदद करेगी.