UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुर गाँव मे रिश्तो को शर्मसार करने वाली एक वारदात शनिवार को बलिया में घटित हुई. बहन के साथ मारपीट कर रहे एक युवक ने बीच-बचाव करने पर अपनी मां पर फावड़े से हमला बोल दिया. परिणाम स्वरूप महिला की मौत हो गयी.
पड़ोस की महिला जब आवाज सुनकर मौके पर आयी तो. युवक ने उसपर भी हमला कर दिया. सरी महिला की भी मौत हो गयी. इस तरह ने युवक को लोगों की हत्या कर दी. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे एसपी ने घटना स्थल का मुआयना किया. इसके साथ ही पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
विमला देवी की मौत
शनिवार की दोपहर 12 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि गड़वार थाना अंतर्गत विशुनपुरा गांव में हत्या हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस को पता चला कि प्रतीक पांडेय उम्र 20 से 22 वर्ष ने अपनी मां विमला पांडेय (49) के सिर पर फावड़े से वार कर घायल कर दिया. विमला देवी की मौत हो गई. पड़ोस में रहने वाली छाया देवी (55) आई तो उसने उन पर भी हमला कर दिया और उन्हें भी मार डाला. इस तरह प्रतीक पांडेय ने दो महिलाओं की हत्या कर दी, एक उसकी मां और दूसरी पड़ोस में रहने वाली महिला.
खून से लथपथ होकर गिर गईं
बताया जा रहा है कि प्रतीक किसी बात को लेकर गुस्से में था. उसने अपनी बड़ी बहन प्रतीक्षा से विवाद किया, फिर मारपीट करने लगा. बेटी के चिल्लाने पर प्रतीक की मां 5 पहुंची तो बेटे ने उन पर फावड़े से हमला कर दिया. जिससे लहुलूहान होकर वह गिर गईं. शोरगुल सुनकर पहुंची पड़ोस की छाया पर भी प्रतीक ने फावड़े से प्रहार कर दिया. सिर पर चोट लगने से वह भी खून से लथपथ होकर गिर गईं.
एसपी विक्रांत वीर के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले प्रतीक पाण्डेय को मौके से पुलिस हिरासत में ले लिया है. घटना में इस्तेमाल फावड़े को बरामद किया गया है . फारेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर लिया. इस मामले में आरोपी से पूछताछ के साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.