Mahoba News: महोबा में एक 50 वर्षीय अधेड़ किसान ने खेत में जाकर फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. किसान आर्थिक तंगी,कर्ज और फसल के नष्ट होने से आहत और परेशान चल रहा था. जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. किसान की मौत हो जाने से उसके परिवार में कोहराम मचा है. सूचना पर एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल यह मामला पनवाड़ी थाना कस्बा क्षेत्र का है. जहां बताया जाता है कि अग्निहोत्रीपुरा मोहल्ले निवासी 50 वर्षीय किसान सतीश कुमार पाठक पुत्र स्वर्गीय स्वामी प्रसाद पाठक तकरीबन 6 बीघा कृषि भूमि का काश्तकार था. तीन भाइयों में सबसे छोटा सतीश कृषि पर ही निर्भर था. जिसने अपने खेत में जाकर नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक किसान का भाई सुरेश बताते है कि मृतक एक दो पुत्र 27 वर्षीय प्रवीण और 21 वर्षीय सुमित है. किसान सुबह घर से खेत जाने के लिए निकला था मगर वापस लौट कर नहीं आया. जब परिजन खेत पहुंचे तो फांसी के फंदे से लटका देख सभी के होश उड़ गए. परिजन बताते है मृतक ने पिछले वर्ष रिश्तेदारों और ग्रामीणों से कर्ज लेकर पुत्र की शादी की थी. साथी ही केसीसी का भी कर्ज किसान पर था. तकरीबन ढाई लाख रुपए के कर्ज को चुकाने के लिए किसान अपनी तिल, अरहर और मूंगफली की फसल पर निर्भर था. किसान को फसल बेहतर होने की उम्मीद थी.
परिजनों ने कहा फसलों की पैदावार से खुश नहीं थे
परिजन बताते हैं कि फसल आने पर कर्ज चुकाना था लेकिन ऐसा हो ना सका. किसान उम्मीद के मुताबिक फसलों की पैदावार से खुश नहीं था. जिसके चलते किसान कई दिनों से अवसाद में चल रहा था. पुत्र की शादी में लिया गया कर्ज और बैंक के कर्ज के साथ-साथ फसल की बर्बादी के चलते आर्थिक तंगी से किसान टूट गया और शायद यही वजह है कि आज सुबह से ही घर से निकले किसान ने मौत को ही गले लगा लिया. मृतक किसान के भाई सुरेश पाठक ने बताया कि खेत पर नष्ट फसल देख उसके भाई ने आत्महत्या की है.शाम के समय जब परिजन खेत पर पहुंचे तो पता चला कि किसान का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. जिसे दिखे परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पनवाड़ी थाना प्रभारी मनीष कुमार पांडे और पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतार कर पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
एसडीएम अनुराग प्रसाद ने दी जानकरी
वहीं किसान की आत्महत्या की सूचना मिलते ही एसडीएम अनुराग प्रसाद और राजस्व कर्मी भी मौके पर पहुंचे हैं एसडीएम ने बताया कि कृतक किसान परिवार को सांत्वना देने बना आए थे. साथ ही खेत में फसल नष्ट होने की बात सामने आई है. जिसको लेकर कल स्थलीय निरीक्षण कराया जाएगा और जो भी संभव होगा मदद किसान परिवार की की जायेगी.