उत्तर प्रदेश के अमेठी में बीते दिनों एक दलित शिक्षक व उसके परिवार के लोगों की हत्या के मामले ने यूपी को हिला कर रख दिया था. पुलिस आरोपी को तलाश रही थी. बीती रात नोएडा की एसटीएफ यूनिट ने आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर अमेठी पुलिस को सौंप दिया था. हत्याकांड को अंजाम देने वाली पिस्तौल की बरामदगी के लिए अमेठी पुलिस आरोपी को अपने साथ ले जा रही थी. इसी बीत आरोपी ने इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीनकर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी पर फायरिंग की, इसमें चंदन वर्मा घायल हो गया. पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
दरअसल आरोपी चंदन वर्मा का अध्यापक की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस हत्याकांड को अंजाम देने से पहले आरोपी ने अपने व्हाट्सएप पर एक स्टेट्स लगाया था. इसमें उसने लिखा था कि 5 लोग मरने जा रहे हैं, जल्द ही मैं आपको दिखाऊंगा. ऐसे में एक साथ परिवार के 4 लोगों की हत्या ने ना केवल अमेठी बल्कि पूरे यूपी को हिलाकर रख दिया. क्योंकि एक तरफ पुलिस के कंधो पर लोगों की सुरक्षा का जिम्मा है तो दूसरी तरफ इस हत्याकांड ने पूरे पुलिस सिस्टम पर सुरक्षा को लेकर ही सवालिया निशान लगा दिया था.
पुलिस हत्याकांड के बाद से ही आरोपी को तलाश रही थी. अमेठी पुलिस की यह तलाश को नोएडा की एसटीएफ ने पूरा कर दिखाया. नोएडा यूनिट ने आरोपी को गिरफ्तार करते अमेठी पुलिस के हवाले किया. लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी खुद को जेल की सलाखों के पीछे जाने से बचाने के लिए ऑपरेशन के बीच सब-इंस्पेक्टर मदन कुमार सिंह से पिस्तौल को छीनने का प्रयास किया और उन पर गोली दाग दी. गनीमत की बात यह रही कि गोली लगने से इंस्पेक्टर ने खुद को बचा लिया. साथी पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी पर फायरिंग की. इस दौरान पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर तिलोई सीएचसी में भर्ती कराया है.
थानाक्षेत्र शिवरतनगंज के अहोरवा भवानी में हुई घटना के अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद निशानदेही पर बरामदगी के दौरान थानाक्षेत्र मोहनगंज अन्तर्गत हुई पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल भेजकर की जा रही वैधानिक कार्यवाही के संबन्ध में #AddlSP_अमेठी द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/460Qbry1UP
— AMETHI POLICE (@amethipolice) October 4, 2024
थानाक्षेत्र शिवरतनगंज के अहोरवा भवानी में हुई घटना को लेकर थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी है. एडिशन एसपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर पिस्तौल की बरामदगी के लिए पुलिस उसे मोहनगंज थाना क्षेत्र लेकर गई थी. जहां आरोपी ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी.
इस मामले का सफल अनावरण करने पर अमेठी के एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी है.
#amethipolice थाना शिवरतनगंज अन्तर्गत अहोरवा भवानी में पति पत्नी व 02 बच्चों की गोली मारकर हत्या करने की घटना का सफल अनावरण एवं वैधानिक कार्यवाही के करने के संबन्ध में #SP_अमेठी द्वारा दी गई बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/AhQTi6ADI8
— AMETHI POLICE (@amethipolice) October 4, 2024