Azamgarh: जनपद आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक चाय दुकानदार द्वारा बकाया राशि मांगने पर मारपीट की घटना सामने आई है. चाय की दुकान त्रिलोकी के दुकानदार ने एक व्यक्ति से 7,000 रुपये की बकाया राशि मांगी, जिसके बाद वाद विवाद शुरू हुआ और आरोपी के साथियों ने दुकानदार पर हमला कर दिया.
वीडियो वायरल
दुकान के सीसीटीवी में यह घटना रिकॉर्ड हो गई, और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति रानी की सराय ब्लॉक में सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत है. दुकान पर अक्सर उसके साथी चाय पीने आते थे और उधारी लेते थे.
पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी सिटी ने कहा कि घटना की जांच इंस्पेक्टर कोतवाली को सौंपी गई है और आरोपियों की पहचान कर उन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.