‘शब्द-बाण से अपमानित हुए पूर्वांचली...', शहजाद पूनावाला के विवादित बयान पर भड़के अखिलेश यादव

दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच विपक्ष को बीजेपी पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लाइव टीवी डिबेट के दौरान पूर्वांचल के लोगों को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. जिसके बाद सियासत और भी गरमा गई है.

Date Updated
फॉलो करें:

Akhilesh Yadav targeted BJP: दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच विपक्ष को बीजेपी पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लाइव टीवी डिबेट के दौरान पूर्वांचल के लोगों को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. जिसके बाद सियासत और भी गरमा गई है. इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दलों ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है और वो नाम समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का है. अखिलेश यादव ने इस बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी नेता का ये बयान यूपी, बिहार और पूर्वांचलियों के प्रति संकीर्ण सोच को दर्शाता है. अब पूर्वांचली लोग इसको कभी नहीं भूल पाएंगे.  

निर्वाचित विधायक के उपनाम को बिगाड़ा 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसको लेकर एक पोस्ट डाला और लिखा, "भाजपा के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल पर आम आदमी पार्टी, दिल्ली के एक निर्वाचित विधायक के उपनाम को बिगाड़कर, उस उपनाम के लिए अत्यंत आपत्तिजनक अपशब्द का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं बल्कि घोर निंदनीय भी है. ये कथन भाजपा की उप्र, बिहार और पूर्वांचलियों के प्रति उस संकीर्ण सोच को दर्शाता है, जो हमेशा नकारात्मक रही है. "

उन्होंने आगे कहा कि 'ये किसी माफ़ी से ख़त्म होनेवाला मामला नहीं है. इस ‘शब्द-बाण’ से अपमानित हुए पूर्वांचली, इसे कभी भूलेंगे नहीं. यूपी-बिहार कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!' दरअसल शहज़ाद पूनावाला ने एक टीवी डिबेट में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ऋतुराज झा को लेकर अपशब्द बोला था. जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे है. अब देखना ये होगा कि क्या इसका असर दिल्ली विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा या नहीं?