Agra Breaking News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सनसनीखेज चोरी की घटना ने सबको चौंका दिया है. यह मामला थाना सदर क्षेत्र के सुल्तानपुरा में तहसील की हैं, जहां एक स्टाम्प वेंडर के स्कूटर से 9 लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसका लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
चोरी की घटना का वीडियो वायरल
इस चोरी को बेहद सुनियोजित तरीके से अंजाम दी गई. आप वीडियो में साफ देख सकते है कि कैसे बाइक पर सवार दो युवकों ने स्टाम्प वेंडर के स्कूटर पर नजर रखी. जब बाइक का मालिक अंदर गया तो चोर ने डिग्गी खोली और उसमें रखे 9 लाख रुपये निकाल लिए. चंद सेकंड में पैसा छू मन्त्र हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि चोर बहुत शातिर है और वो ऐसे ही घटना को अनजान दे रहे है.
देखिए कैसे चोर ने 1 मिनट में स्कूटर से चुरा लिए 9 लाख रुपये, घटना का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। #आगरा के थाना सदर क्षेत्र के सुल्तानपुरा का पूरा मामला #stockmarketcrash #NationalScienceDay #NxtConclave #AdityaBirlaSunLifeInsurance #TheOGofSmartInvestments #मानवशर्मा pic.twitter.com/kSpvIPtZ5n
— Anubhaw Mani Tripath (@AnubhawMani) February 28, 2025
पुलिस को मिली जानकारी
आपको बता दें, चोरी की यह वारदात सुल्तानपुरा इलाके की है, जहां एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात रिकॉर्ड हो गई. फुटेज में बाइक सवारों की हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं. पुलिस अब इस वीडियो के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है. थाना सदर की टीम ने मौके का मुआयना किया और आसपास के अन्य कैमरों की जांच शुरू कर दी है. इस वारदात के बाद तहसील के स्टांप विक्रेताओं में डर का माहौल है. पीड़ित ने पुलिस से चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का दावा किया है.