Afzal Ansari statement: 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए एनकाउंटर और गांजा बिक्री जैसे मुद्दों पर भाजपा सरकार से कई सवाल पूछे. उन्होंने गांजा (मादक पदार्थ) को लेकर कहा कि कुंभ से लेकर राजधानी लखनऊ तक हर जगह लोग खूब पीते हैं.
गांजा को भी दे लाइसेंस
अफजाल अंसारी ने कहा भांग की तरह गांजा को भी लाइसेंस युक्त कर देना चाहिए. उन्होंने एनकाउंटर पर सरकार से कई तीखे सवाल भी पूछे. सपा सांसद ने कहा कि भारत के संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि किसी को कहानी बनाकर मार दिया जाए. उन्होंने कहा मुठभेड़ तो ठीक है, लेकिन कई कहानी बना कर एनकाउंटर करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के मुखिया सदन में खुलेआम ठोको जैसे बयान देते हैं.
एनकाउंटर को लेकर जाति विशेष का मुद्दा उठने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसे जाति के चश्मे से देखना सही नहीं है. तिरुपति बालाजी के प्रसाद में मिलावट को लेकर उन्होंने कहा, 'कोई मिलावटी घी नहीं है, वे सिर्फ चाहते हैं कि बालाजी मंदिर के प्रसाद का ठेका गुजरात की किसी कंपनी को दे दिया जाए, फिर सब ठीक हो जाएगा.
मुख्तार की सरकारी रिपोर्ट पर दिया बड़ा बयान
अफजाल अंसारी ने अपने भाई माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर सरकारी रिपोर्ट पर भी नाराजगी जताई. सांसद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार प्रायोजित हत्या है. ऐसे में हम इसका जवाब मीडिया में नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट में देंगे. आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा यूपी के उपचुनाव और आगामी विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.