Basti News: यूपी के बस्ती में एक बार फिर रिश्ते को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. जहां सदर कोतवाली के पुराना डाक खाना मोहल्ले में चाचा पर भतीजे की हत्या का आरोप लगा है. बीते 19 दिसंबर को प्रद्युम्न गुप्ता नाम के युवक की गाड़ी से टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था.
जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मृतक की मां ने लड़के के हिस्ट्रीशीटर चाचा कृष्णानंद पर गाड़ी से टक्कर मार कर हत्या का आरोप लगाया है. जिसके बाद डीएम के आदेश पर पुलिस ने लड़के के शव को कब्र से खोद कर निकला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
क्या है पूरा मामला
बता दें, कृष्णानंद बस्ती सदर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है. उस पर हत्या समेत कई गंभीर मामलों में मुकदमा दर्ज है. जमीन को लेकर परिवार में झगड़ा चल रहा था. मृतक प्रद्युम्न की मां का आरोप है कि कृष्णानंद ने उस के बेटे का एक्सीडेंट कराया है. मृतक की मां मीना देवी ने घटना के बाद जब इलाज के दौरान उन के लड़के की मौत हो गई तो पुलिस को तहरीर देकर कृष्णानंद के खिलाफ अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया.
लेकिन पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया. जिसके बाद पीड़ित परिवार डीआईजी से मिल कर जांच की मांग की. उस के बाद मृतक लड़के का शव कब्र खोद कर निकला गया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
वही इस मामले में CEO सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि शव को डीएम के आदेश के बाद कब्र से निकाला गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तथ्यों की जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जायेगी.