Prayagraj Viral News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला अपने पति से झगड़ा करने के बाद बिजली के खंभे पर चढ़ जाती है. इस दौरान वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं. सूचना मिलने पर एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचता है और अपनी सूझबूझ से उसे बचा लेता है.
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के यमुनानगर के लालपुर थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हिलाकर रख दिया है. इस मामले ने इलाके में सनसनी मचा दी है. जहां पति-पत्नी के बीच झगड़े के बाद एक महिला गांव में लगे बिजली के खंभे पर चढ़ गई. मामला बढ़ता गया और स्थिति गंभीर होते देख पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाई.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
यूपी पुलिस के बहादुर सिपाही राहुल सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बिना खंभे पर चढ़कर महिला को सुरक्षित बचा लिया. इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने कई कहानियां गढ़ीं और महिला को समझाने की भी कोशिश की. इस साहसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस की तत्परता की खूब तारीफ हो रही है. घटना को लेकर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने खूब कमेंट किए. एक ने लिखा, "ये प्यार है साहब, किसी भी हद तक जा सकता है." एक अन्य ने लिखा, "ऐसे लोगों की वजह से बच्चे भी बिगड़ रहे हैं, इनके घर के बच्चे इनसे क्या सीखेंगे?" ऐसे खूब सारे कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.