Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से दिल को दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां एक लड़की ने अज्ञात कारणों के चलते यमुना में छलांग लगा दी. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मचा हुआ है.
दरअसल, यह मामला फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र का है. जहां एक किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते यमुना में छलांग लगा दी. किशोरी कहां है, इसका पता नहीं चल पाया है. किशोरी के परिजन यमुना किनारे उसकी तलाश कर रहे हैं. परिजनों ने पुलिस से भी किशोरी की तलाश की गुहार लगाई है, लेकिन गोताखोर अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं.
आपको बता दे, थाना बसई मुहम्मदपुर क्षेत्र के नगला दया निवासी सुनील वर्मा की 12 वर्षीय पुत्री रीना वर्मा रविवार की शाम बिना किसी को बताए घर से निकल गई. थाना बसई मुहम्मदपुर क्षेत्र के शंकरपुर पुल के पास अज्ञात कारणों के चलते उसने यमुना में छलांग लगा दी. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया. परिजन उसकी तलाश में यमुना के किनारे पहुंचे. जहां उसकी तलाश शुरू हुई. काफी तलाश के बाद भी उनकी पुत्री का पता नहीं चल सका.
इस घटना के बाद बच्ची के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी बिना बताए घर से चली गई है. पुलिस से शिकायत करने के बाद भी गोताखोर मौके पर नहीं पहुंचे हैं. कम से कम उनकी बेटी का शव तो बरामद हो जाना चाहिए. उन्होंने यमुना के किनारे तलाश की है, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है.
वे अपनी बेटी की तलाश करते-करते थक चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई उनकी मदद के लिए नहीं आया है. उन्होंने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की है. पुलिस का कहना है कि पुलिस ने मौके पर जाकर बच्ची की तलाश की है. अभी तक वह नहीं मिली है.