Accident in kasganj: यूपी के कासगंज जिले से एक बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां मोहनपुरा में खुदाई के दौरान लोगों को मिट्टी का बड़ा टीला दिखा. जिसके कारण से 4 महिलाओं की मौत हो गई. साथ ही 3 लोग घायल भी हो गए थे. सभी भी इसमें कई लोगों के दबने की संभावना हैं.
इस हादसे के बाद अभी भी पुलिस और गांव के लोग रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे है. इस हादसे के बाद जिले के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू कर दिया. अभी तक की जानकारी के अनुसार, घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में कई बड़ी मशीने काम पर लगी है. ये घटना रामपुर और कातौर गांव के बीच हुई है.
लोगों ने दी जानकारी
जानकारी के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुआ जब लोग मिट्टी की खुदाई कर रहे थे और अचानक वो टीला गिर गया. इस दौरान काम कर रही 20 महिलाएं और बच्चे उसमे दब गए. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के बाद अचानक लोग चिल्लाने लगे. इसके बाद एक -एक करके लोगों को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को उपचार के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया. इस हादसे में 4 महिला समेत एक बच्चे की मौत हो गई.
बहुत ही हृदय विदारक घटना ::
— ShivRaj Yadav (@shivaydv_) November 12, 2024
कासगंज के मोहनपुरा में बड़ा हादसा।
मिट्टी की धाय गिरने से कई औरतें दबी।
1 दर्जन से अधिक औरतें दबे होने की आशंका।
घायलों का जिलाअस्पताल में इलाज जारी।
7 महिलाओं की मौत - सूत्र।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।#kasganj #mohanpura pic.twitter.com/mtxAUtz2gZ
इस हादसे में 12 वर्षीय पिंकी पुत्री मानपाल, 33 साल की सरस्वती पत्नी, 35 साल की प्रेम देवी पत्नी गंगा प्रसाद और एक 32 साल की रामबेटी नाम की महिला शामिल थी. ये सभी लोग पास के रामपुर इलाके के रहने वाले थे. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एसपी अपर्णा रजत रेस्क्यू और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही मौजूदा विधायक हरिओम भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने भी लोगों से मृतक एक परिजनों से मुलाकात की.