'बेलन की पिटाई से बचने के लिए शादी नहीं की', CM योगी ने ऐसा किसको कहा 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के मौके पर जनता को बड़ा तोहफा दिया. उन्होंने केंद्र की उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफिल कराने पर सब्सिडी बांटी. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश कुमार खन्ना और कैबिनेट के सहयोगी भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम योगी ने मजाकिया अंदाज में सुरेश कुमार खन्ना पर कटाक्ष किया.

Date Updated
फॉलो करें:

Yogi Adityanath: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के मौके पर जनता को बड़ा तोहफा दिया. उन्होंने केंद्र की उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफिल कराने पर सब्सिडी बांटी. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश कुमार खन्ना और कैबिनेट के सहयोगी भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम योगी ने मजाकिया अंदाज में सुरेश कुमार खन्ना पर कटाक्ष किया.

सीएम योगी ने लिया मजा 

सीएम योगी ने कहा कि बहुत से लोग शादी नहीं करते हैं, ताकि रसोई गैस खत्म न हो जाए और घरेलू दुष्परिणामों से बचें. 71 वर्षीय भाजपा नेता और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शादी नहीं की है. सीएम योगी ने उनकी ओर इशारा करते हुए यह व्यंग्यात्मक टिप्पणी की. सीएम ने आगे कहा, "बेचारा! उसे पता है कि होली पर मेहमान घर आएंगे तो गैस सिलेंडर खत्म हो जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो शर्मिंदगी की बात होगी, इसलिए शादी नहीं कर रहा है. अब उसे इस बात की चिंता नहीं करनी पड़ेगी कि त्योहार पर खाना कैसे बनेगा?

घर पर डांट खानी पड़ती थी

सीएम ने आगे कहा कि पहले हालात ऐसे थे कि गैस कनेक्शन मिलना बहुत मुश्किल था. कई लोगों को पता था कि अगर त्योहार के दौरान उन्हें सिलेंडर नहीं मिला तो घर में बेलन से पिटाई होगी. यही वजह है कि कुछ लोग शादी करने से भी मना कर देते थे. उन्होंने आगे कहा कि पहले लोगों को गैस सिलेंडर पाने के लिए राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करना पड़ता था और पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ता था. अगर इससे काम नहीं चलता था तो घर में डांट खानी पड़ती थी.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उस समय अगर आप नेता की तरह काम करना चाहते थे और सिलेंडर लेना चाहते थे तो पुलिस आपको डंडे से मारती थी और अगर आप ऐसा नहीं कर पाते थे तो आपको घर में डांट सुननी पड़ती थी.’’ उन्होंने कहा कि कुछ लोग इन दोनों से बचने के लिए शादी भी नहीं करते थे. यह सुनकर नौ बार विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री खन्ना खुद को रोक नहीं पाए और हंसने लगे. उन्हें हंसता देख वहां मौजूद लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.