हमीरपुर डिपो में रोडवेज ड्राइवरों की बढ़ी मुश्किलें, 456 लीटर डीजल का हुआ नुकसान 

हमीरपुर डिपो के 23 संविदा चालकों पर लापरवाही से बस संचालन करने और मानक से अधिक डीजल अपव्यय के मामले में कार्रवाई की गई है. सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) आर.पी. साहू के अनुसार, चालकों से पहले स्पष्टीकरण मांगा गया था, जो संतोषजनक नहीं पाया गया. इसके बाद कार्यशाला प्रभारी की रिपोर्ट में भी चालकों को दोषी ठहराया गया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: UP News

UP News: हमीरपुर डिपो के 23 संविदा चालकों पर लापरवाही से बस संचालन करने और मानक से अधिक डीजल अपव्यय के मामले में कार्रवाई की गई है. सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) आर.पी. साहू के अनुसार, चालकों से पहले स्पष्टीकरण मांगा गया था, जो संतोषजनक नहीं पाया गया. इसके बाद कार्यशाला प्रभारी की रिपोर्ट में भी चालकों को दोषी ठहराया गया. नतीजतन, इन सभी 23 चालकों के मानदेय और देयकों से डीजल की कीमत की कटौती के आदेश जारी किए गए हैं.

456 लीटर डीजल का नुकसान

एआरएम साहू ने जानकारी दी कि इन चालकों द्वारा कुल 456 लीटर डीजल का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि राजस्व के नुकसान की भरपाई के लिए यह कदम उठाया गया है ताकि भविष्य में चालक इस प्रकार की लापरवाही न करें और डिपो को नुकसान से बचाया जा सके.

चालकों के नाम और कटौती की राशि

जिन चालकों से डीजल की कीमत वसूली जाएगी, उनके नाम और कटौती की राशि इस प्रकार है:
•    सअईजुद्दीन – ₹1320
•    जानकीशरण – ₹440
•    छोटेलाल – ₹880
•    सत्येंद्र तिवारी – ₹440
•    नरेंद्र सिंह – ₹880
•    राजेंद्र प्रसाद – ₹880 व ₹440
•    श्यामबाबू – ₹880
•    सिपाहीराम – ₹616
•    छत्रपाल तिवारी – ₹440
•    चंद्रवीर – ₹880 व ₹440
•    गोरेलाल – ₹880
•    राजेश तोमर – ₹1320 व ₹1760
•    देशराज – ₹400 व ₹440
•    महेंद्र दुबे – ₹440
•    रवि सिंह – ₹880
•    अनिल द्वितीय – ₹1320
•    ब्रह्मप्रकाश – ₹880
•    रामप्रकाश – ₹880
•    सहदेव – ₹440

भविष्य में लापरवाही पर सख्त रुख

प्रशासन ने साफ कर दिया है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे.

Tags :