Jaipur News: जयपुर पुलिस ने रविवार को एक 36 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया, जिस पर जौहरी से शादी के बाद करोड़ों की ठगी करने का आरोप है. जौहरी, जो कि झोटवाड़ा क्षेत्र का निवासी है, ने जुलाई 2023 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी शादी के कुछ ही महीनों बाद 30 लाख रुपये के गहने, 6.5 लाख रुपये नकद और अन्य कीमती सामान लेकर गायब हो गई.
DSP (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि जौहरी, जो विधुर था, ने मैट्रिमोनियल ऐप पर सीमा अग्रवाल से मुलाकात की. फरवरी 2023 में दोनों की शादी मानसरोवर में हुई. हालांकि, जुलाई में सीमा परिवार के सारे कीमती सामान के साथ फरार हो गई.
एक दशक से जारी ठगी का सिलसिला
पुलिस जांच में पता चला कि सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की, जो देहरादून की रहने वाली है, पिछले एक दशक से अमीर और तलाकशुदा पुरुषों को निशाना बना रही है. 2013 में उसने आगरा के एक व्यापारी के बेटे से शादी की और घरेलू हिंसा का झूठा केस दर्ज कर 75 लाख रुपये वसूल किए. 2017 में उसने गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को निशाना बनाया और उसके चचेरे भाई पर अप्राकृतिक संबंध व बलात्कार के आरोप लगाकर 10 लाख रुपये ऐंठे.
ठगी और ब्लैकमेलिंग
जयपुर के जौहरी के मामले में, सीमा ने न सिर्फ चोरी की बल्कि ब्लैकमेलिंग का सहारा भी लिया. शादी के बाद उसने पति पर अप्राकृतिक यौन संबंध और परिवार के अन्य सदस्यों पर बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस के अनुसार, वह खासतौर पर अमीर विधुर और तलाकशुदा पुरुषों को चुनती थी और उनकी वित्तीय स्थिति की जानकारी मैट्रिमोनियल प्लेटफॉर्म्स से हासिल करती थी . मुरलीपुरा थाने की विशेष टीम ने सीमा को देहरादून से गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसके कई पुराने अपराध उजागर हुए.