सांवलियाजी मंदिर में शख्स ने दान किया हेलीकॉप्टर, मात्र 20 दिन में हुआ तैयार

Sanwaliyaji temple: सांवलियाजी मंदिर में हर दिन लाखों रुपए का चढ़ावा आता है, लोगों के दिलों में सांवलियाजी मंदिर के प्रति हमेशा से ही प्रेम रहा है.ऐसे में चित्तौड़गढ़ निवासी एक व्यक्ति ने भगवान को हेलीकॉप्टर चढ़ाया है.आइए जानते हैं खास खबर.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: India Daily Live

Sanwaliyaji temple: चित्तौड़गढ़ के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में श्रद्धालु भगवान को श्रद्धा से नकद चढ़ावे के अलावा कई अमूल्य और एंटीक उपहार भी भेंट करते हैं.ऐसे ही एक श्रद्धालु ने भगवान सांवलिया सेठ को उपहार स्वरूप चांदी का हेलीकॉप्टर भेंट किया है.

यह हेलीकॉप्टर श्रद्धालु अपने परिवार जन और इष्ट मित्रों के साथ सांवलियाजी मंदिर पहुंचा और भगवान के जयकारों के बीच भगवान को हेलीकॉप्टर भेंट किया है.इस हेलीकॉप्टर के केबिन में भगवान सांवलिया सेठ की छवि को भी बिराजमान किया है.

400 ग्राम चांदी से निर्मित हेलीकॉप्टर

दरसअल, चित्तौड़गढ़ निवासी प्रवीण लड्ढा की और से यह हेलीकॉप्टर भगवान को भेंट किया गया.प्रवीण लड्ढा ने पत्नी स्वीटी के जन्मदिन के उपलक्ष में भगवान को यह भेंट कर सभी के कुशल मंगल की कामना की.करीब 400 ग्राम चांदी से निर्मित यह भेंट भगवान सांवलिया सेठ को की.प्रवीण अपने परिजनों और मित्रों के साथ सांवलियाजी मंदिर पहुंचा।


हेलीकॉप्टर को मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी प्रथम एवं नायब तहसीलदार घनश्याम जरवाल, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंदकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा की मौजूदगी में भेंट कक्ष में प्रदान किया.इससे पहले सभी ने मंदिर पहुंच भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा.

इस दौरान लड्ढा दंपति के साथ कमला, ओम प्रकाश भंडारी, प्रियंका, सिद्धार्थ डाड, श्वेता, दिलीप डाड, अमित सोमानी, धर्मेंद्र मूंदड़ा, निलेश तोषनीवाल, नवीन काबरा, अनिल सुराणा, नगर परिषद पार्षद देवराज साहू, यशवंत पगारिया, राजेश ढीलीवाल, जितेंद्र वैष्णव, संतोष गोखरू, अनिल तरावत, के साथ कई लोग भगवान के दर्शन के लिए उपस्थित हुए.

India Daily Live
India Daily Live India Daily Live

स्थानीय श्रद्धालुओं में जानकी दास व अनिल चंडालिया भी मौजूद रहे.बनावट के कारण यह हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं में भी आकर्षण का केंद्र रहा.श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के साथ फोटो और वीडियो बनवाते हुवे दिखे।

20 दिन में तैयार हुआ हेलीकॉप्टर

इस हेलीकॉप्टर को हुबहू असल स्वरूप देने का प्रयास किया गया.हेलीकॉप्टर को रखने के लिए एक हेलीपेड भी बनवाया और कांच के बॉक्स में रखने की व्यवस्था की, जिससे कि यह लंबे समय तक सुरक्षित रह सके.हेलीकॉप्टर हरीश सोनी के निर्देशन में बनाया गया और इसे बनाने में 20 दिन का समय लगा.हेलीकॉप्टर में महीन कारीगरी की गई है, जिससे कि इसके पंखे और पहिए हाथ से घूमते हैं।