Threat Call: पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी ने आया को धमकी भरा कॉल, मांगी 2 करोड़ की फिरौती
Threat Call: चन्नी ने ये जानकारी मोरिंडा स्थित अपनी रिहायश पर कांग्रेस नेताओं व वर्करों की बैठक के दौरान दी। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में आए मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव और रूपनगर रेंज के डीआइजी को भी भेज चुके हैं।
Threat Call: पूर्व मुख्यमंत्रीCharanjit Singh Channi ने खुलासा किया है कि उन्हें कुछ दिनपहले एक गैंगस्टर द्वारा धमकी भरा फोन और मैसेज आदि मिले हैं। जिसमेंवाट्एप कॉल करने वाले ने उनसे दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। चन्नी ने दिखाया मैसेज का स्क्रीनशॉट
चन्नी ने ये जानकारी मोरिंडा स्थित अपनी रिहायश पर कांग्रेस नेताओं ववर्करों की बैठक के दौरान दी। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में आए मैसेज कास्क्रीनशॉट लेकर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव और रूपनगर रेंज के डीआइजी कोभी भेज चुके हैं। लेकिन दस दिन बीत जाने के उपरांत भी उपरोक्त किसी भीअधिकारी ने उनके साथ बात करने की भी कोशिश नहीं की।
पंजाब में डर का माहौल: मुख्यमंत्री चन्नी
चन्नी ने कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री भी गैंगस्टरों से सुरक्षित नहींहै। आम लोग कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने कहा कगि आज सरेआम महिलाओंके गलों में से चेन, कानों से बालियां छीनी जा रही हैं। हर तरफ लुटेरों औरगैंगस्टरों का बोलबाला है। लेकिन पंजाब सरकार आंखें बंद करके बैठी है। इसीकारण राज्य के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।