इस गांव में नीलाम हो गया सरपंच का पद! दो करोड़ लगा दाम

Punjab Panchayat: पंजाब से एक अनोखा मामला सामने आ रहा है, जहां 2 करोड़ रुपये में सरपंच का पद नीलाम हो गया. भारत के लोकतांत्रिक मानदंडों का उल्लंघन करने पर कई राजनीतिक नेताओं से इसकी निंदा की है. आखिर ने ऐसा क्यों हुआ? जानें पूरा मामला .

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Credit: Google

Punjab News: पंजाब (Punjab) में गुरदासपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां 2 करोड़ रुपये में सरपंच का पद नीलाम हो गया. भारत के लोकतांत्रिक मानदंडों का उल्लंघन करने पर कई राजनीतिक नेताओं से इसकी निंदा की है. 15 अक्टूबर को पंजाब में ग्राम पंचायतों के चुनाव होने है, उससे पहले हरदोवाल कलां गांव में 50 लाख रुपये से शुरू हुई नीलामी 2 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. 

350 एकड़ पंचायती जमीन 

दरअसल, इस नीलामी पर एक राजनेता ने कहा कि गांव के लोग ऐसे सरपंच को चुनना चाहते थे जो अपने गांव के लिए अधिकतम धनराशि दे और उस राशि को गांव के विकास पर खर्च करें. वही, पूर्व सरपंच के बेटे ने कहा कि इस फंड्स का आवंटन गांव वालों की एक कमेटी के द्वारा फिक्स किया जाता है और ये धन राशि चेक में लिया जाता है.

हरदोवाल कलां गांव में  350 एकड़ पंचायत की जमीन है. इस तरह की नीलामी करने वाला ये पहला गांव नहीं है. इससे पहले भी बठिंडा के गहरी बुट्टर गांव में 60 लाख रुपये की बोली लगाई गई थी. लेकिन कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका. 

वही एजेंसी के अनुसार, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, "खुला भ्रष्टाचार का इससे बढ़ा उदाहरण नहीं हो सकता." साथ ही उन्होंने बीजेपी नेता की बुराई की. पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, 'इसके  खिलाफ कार्रवाई की जाए."