लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के अलावा हरियाणा, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष और संगरूर से मौजूदा सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने एक बार फिर संगरूर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसके साथ ही पंजाब से 5 और हरियाणा से 2 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि उनकी पार्टी शिरोमणि अकाली दल अमृतसर द्वारा 7 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा रही है. जिसमें वह खुद संगरूर से चुनाव लड़ेंगे. उनके अलावा श्री आनंदपुर साहिब से कुशलपाल सिंह मान, लुधियाना से अमृतपाल सिंह, फरीदकोट से बलदेव सिंह और पटियाला से प्रो. महिंदरपाल सिंह चुनाव लड़ेंगे.
हरियाणा की दो सीटों करनाल और कुरूक्षेत्र से भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, जिसमें करनाल से हरजीत सिंह विर्क और कुरूक्षेत्र से खजान सिंह चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि सिमरनजीत सिंह मान पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं. वह 1967 में आईपीएस कैडर में शामिल हुए। लेकिन 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद उन्होंने आईपीएस का पद छोड़ दिया। मान तीन बार सांसद रह चुके हैं. सबसे पहले, उन्होंने 1989 और 1991 के बीच तरनतारन से संसद सदस्य के रूप में चुनाव लड़ा। इसके बाद वह 1999 से 2004 तक संगरूर से सांसद चुने गये। पंजाब में मान की सरकार बनने के बाद सिमरजीत सिंह मान संगरूर सीट पर उपचुनाव जीतकर तीसरी बार संसद पहुंचे.