दिल्ली शराब नीति घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की इस कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी नेता और पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा का बड़ा बयान सामने आया है। राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यह एक बड़ी साजिश है। केजरीवाल को करोड़ों लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है. केजरीवाल का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि उनके शरीर को गिरफ्तार किया जा सकता है, लेकिन केजरीवाल की सोच को नहीं.
राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
राघव चड्ढा के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट मिली जिसमें उन्होंने लिखा कि भारत में अघोषित आपातकाल लगा हुआ है। आज हमारा लोकतंत्र ख़तरे में है. अरविंद केजरीवाल लोकतांत्रिक रूप से चुने गए दूसरे विपक्षी मुख्यमंत्री हैं जिन्हें आगामी चुनावों से पहले गिरफ्तार किया गया है। हम कहाँ जा रहे हैं?
भारत ने एजेंसियों का इतना दुरुपयोग पहले कभी नहीं देखा. यह कायरतापूर्ण कृत्य है और सबसे मजबूत विपक्षी आवाज को चुप कराने की नापाक साजिश है।'